तसवीर मनोज – सदर अस्पताल में धरना-प्रदर्शन – कहा एक समान काम के लिए दो तरह का वेतनमान वरीय संवाददाताभागलपुर : सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को दूसरे दिन भी आयुष चिकित्सकों की हड़ताल जारी रही. इस दौरान शाम चार बजे तक चिकित्सक धरना-प्रदर्शन करते रहे. आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ जयशंकर प्रसाद ने बताया कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि आयुष चिकित्सकों का मानदेय 20 हजार से बढ़ा कर 28 हजार रुपये किया गया. उसे वापस ले लिया गया. इतना ही नहीं जिन्हें वेतन मिला था उनके वेतन से आठ हजार रुपये काट लिये गये. ऐसे में हमलोगों की मजबूरी हो गयी हड़ताल करने की. इसका खामियाजा यहां के ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है. जबकि हमलोग श्रावणी मेला से लेकर जितने भी स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम जिला में चल रहे हैं सभी में भूमिका निभाते हैं. इसके बावजूद हमलोगों को समान दृष्टि से नहीं देखा जाता है. इस मौके पर डॉ सत्येंद्र कुमार राय, डॉ अखिलेश कुमार विजय, डॉ संत कुमार निराला, डॉ महमूद आलम, डॉ जफर अंसारी, डॉ सतीश कुमार, डॉ अजय कुमार झा, डॉ अशोक कुमार मंडल, डॉ वरुण कुमार शर्मा, डॉ कमरुल, डॉ फिरोज आलम, डॉ राजशीला, डॉ कल्पना, डॉ राजा राम शर्मा, डॉ शमीम आलम, डॉ जयप्रकाश दास, डॉ अब्दुल हबीब अंसारी, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ औरंगजेब अंसारी व अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आयुष चिकित्सकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
तसवीर मनोज – सदर अस्पताल में धरना-प्रदर्शन – कहा एक समान काम के लिए दो तरह का वेतनमान वरीय संवाददाताभागलपुर : सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को दूसरे दिन भी आयुष चिकित्सकों की हड़ताल जारी रही. इस दौरान शाम चार बजे तक चिकित्सक धरना-प्रदर्शन करते रहे. आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ जयशंकर प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement