28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रुकी खाद की कालाबाजारी तो होगा आंदोलन

वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रमंडलीय संघर्ष समिति ने खाद-बीज की कालाबाजारी को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. समिति के संयोजक डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर 22 दिसंबर को सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला में खाद की कालाबाजारी चल रही है. खाद प्रति बोरा पर […]

वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रमंडलीय संघर्ष समिति ने खाद-बीज की कालाबाजारी को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. समिति के संयोजक डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर 22 दिसंबर को सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला में खाद की कालाबाजारी चल रही है. खाद प्रति बोरा पर किसानों से 70 से 80 रुपये अधिक लिया जा रहा है. उर्वरक के खुदरा विक्रेता ने जिला कृषि पदाधिकारी को लिखित दिया है कि उन्हें थोक विक्रेता ही 275 रुपये का खाद 320 रुपये से लेकर 350 रुपये में देते हैं. इस शिकायत के बाद भी जिला कृषि पदाधिकारी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की. इसके अलावा उन्होंने बताया कि 15 नवंबर से ही धान क्रय केंद्र खोलना था, लेकिन अभी तक कहीं भी क्रय केंद्र नहीं खोला गया है. किसान मजबूरी में 1100 रुपये प्रति क्विंटल धान व्यापारियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं. श्री हिमांशु ने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर समिति जनांदोलन चलायेगी. इसकी शुरुआत 22 दिसंबर को सुलतानगंज से होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें