आइटीआइ वाली खबर की बॉक्स खबर-मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक व ट्रैक्टर मैकेनिक को मिलेगी नौकरी -पूर्ववर्ती छात्रों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौकासंवाददाताभागलपुर : औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र(आइटीआइ) में बुधवार को मारुति सुजुकी की ओर से प्लेसमेंट कैंप लगाया जायेगा. कंपनी की ओर से लगाये जा रहे कैंप में पिछले सत्र के पास आउट स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होगा. कंपनी में तीन ट्रेड के छात्रों को जॉब मिलना संभव होगा. मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक व ट्रैक्टर मैकेनिक की पढ़ाई कर चुके छात्र इस कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के योग्य होंगे. संस्थान के नोटिस बोर्ड पर इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. संस्थान के प्राचार्य इंजीनियर ओम प्रकाश ने बताया कि कंपनी ने संस्थान से उक्त ट्रेड के अभ्यर्थियों की भरती करने के संबंध में प्रस्ताव दिया था. संस्थान ऐसे अवसर तलाश कर छात्र हित में समय-समय पर कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन करता है. संबंधित कर्मी व ट्रेड के शिक्षकों को पासआउट छात्रों से संपर्क कर बुलाने को कहा गया है. कंपनी कम से कम दर्जन भर स्टूडेंट्स का सेलेक्शन कर जॉब ऑफर करेगी. कैंप के लिए संस्थान ने जगह उपलब्ध करा दिया है.कोट(मुख्य खबर के लिए)- प्लेसमेंट सेल के गठन को लेकर राज्य मुख्यालय में योजना तैयार हुई है. पूर्व से भी संस्थान में प्लेसमेंट कराया जाता रहा है. अब यह सुनियोजित व सुव्यवस्थित तरीके से होगा. संसाधन उपलब्ध कराये जाने के बाद स्टूडेंट्स को तमाम संबंधित सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. -ई ओम प्रकाशप्राचार्य, आइटीआइ, भागलपुर
BREAKING NEWS
आइटीआइ में कैंपस सेलेक्शन कल
आइटीआइ वाली खबर की बॉक्स खबर-मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक व ट्रैक्टर मैकेनिक को मिलेगी नौकरी -पूर्ववर्ती छात्रों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौकासंवाददाताभागलपुर : औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र(आइटीआइ) में बुधवार को मारुति सुजुकी की ओर से प्लेसमेंट कैंप लगाया जायेगा. कंपनी की ओर से लगाये जा रहे कैंप में पिछले सत्र के पास आउट स्टूडेंट्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement