परिजन व ग्रामीणों ने लिया निर्णय- पुत्र ने कहा, माता-पिता के नाम पर मंदिर जरूर बनेगा – विधायक व पूर्व विधायक ने भी परमीनिया जाकर दी सांत्वनाप्रतिनिधि, कहरापरमीनियां गांव में शनिवार को पति रामचरित्र मंडल के निधन के बाद पत्नी दिवा देवी द्वारा उसी चिता में अपनी जान दे देने की घटना की हर जगह चर्चा हो रही है. परिजनों व ग्रामीणों ने दिवा देवी को सम्मान देने के लिए चिता स्थल पर मृतकों के नाम से एक भव्य मंदिर का निर्माण कराने का निर्णय लिया है. दिवा के पुत्र रमेश मंडल ने कहा कि मुझे सहयोग मिले या न मिले, मैं अपने माता पिता के नाम पर अपनी हैसियत के अनुसार मंदिर जरूर बनवाऊंगा. अगर ग्रामीणों का सहयोग मिला तो और भी भव्य मंदिर बन सकता है. चिता स्थल पर पूजा शुरूग्रामीण विश्वनाथ पाल, ओम प्रकाश, हीरा मुखिया, जमेदार यादव, रामवोल साह, श्याम साह आदि ने भी मंदिर बनाने में सहयोग देने की बात कही. अपनी आस्था के कारण कई ग्रामीण उनके चिता स्थल पर अभी से पूजा-अर्चना व भजन कीर्तन कर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं. सोमवार को स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन व पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना भी परमीनिया गांव पहुंचे व परिजनों से मिल अपनी संवेदना व्यक्त की. विधायक ने मृतकों के चिता स्थल पर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
BREAKING NEWS
चिता स्थल पर बनेगा सती मंदिर
परिजन व ग्रामीणों ने लिया निर्णय- पुत्र ने कहा, माता-पिता के नाम पर मंदिर जरूर बनेगा – विधायक व पूर्व विधायक ने भी परमीनिया जाकर दी सांत्वनाप्रतिनिधि, कहरापरमीनियां गांव में शनिवार को पति रामचरित्र मंडल के निधन के बाद पत्नी दिवा देवी द्वारा उसी चिता में अपनी जान दे देने की घटना की हर जगह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement