फोटो- आशुतोष- गंगा मुक्ति आंदोलन के राष्ट्रीय शिविर में बोले कार्यकर्ता-आज होगा शिविर का समापन संवाददाता,भागलपुर गंगा पर बराज बना कर उसकी अविरलता को नष्ट होने नहीं दिया जायेगा. बराज निर्माण के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है. उक्त बातें गंगा मुक्ति आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक अनिल प्रकाश ने स्थानीय कला केंद्र में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में कही. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एक साझा मंच बना कर व्यापक आंदोलन किया जायेगा. शिविर के बाद मुंगेर जिले के बरियारपुर में कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगेगा. उन्होंने कहा कि जीवनदायिनी गंगा के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई होगी. राम बहादुर की अध्यक्षता में आयोजित शिविर का संचालन उदय ने किया. शिविर में देश के विभिन्न हिस्से से संगठन के सदस्यों ने भाग लिया. रामशरण ने कहा कि गंगा नदी पर जनविरोधी कार्य हो रहे हैं. इस कारण गंगा पर आश्रित समुदायों की आजीविका खतरे में है. नदी घाटी की सभ्यता नष्ट करने की साजिश की जा रही है. बनारस से आयी जागृति ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बनारस आने को गंगा मां का बुलावा बताया था, जबकि अब इसे कमाई का जरिया बनाया जा रहा है. फरक्का बराज के कारण जलीय जीव नष्ट हो रहे हैं. सर्व सेवा संघ के अशोक भारत व डॉ योगेंद्र ने इसके लिए निर्णायक आंदोलन की आवश्यकता पर बल दिया. पश्चिम बंगाल के विजय सरकार, तापस दास, बागमती आंदोलन के देवेंद्र सिंह, नवल, पीरपैंती के मो अयाज, जल श्रमिक संयोजक योगेंद्र साहिनी, स्वतंत्र पत्रकार कुमार कृष्णन, सतीश मोदी, राम पूजन व अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
गंगा मुक्ति के लिए साझा आंदोलन की जरूरत : अनिल प्रकाश
फोटो- आशुतोष- गंगा मुक्ति आंदोलन के राष्ट्रीय शिविर में बोले कार्यकर्ता-आज होगा शिविर का समापन संवाददाता,भागलपुर गंगा पर बराज बना कर उसकी अविरलता को नष्ट होने नहीं दिया जायेगा. बराज निर्माण के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है. उक्त बातें गंगा मुक्ति आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक अनिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement