भागलपुर: बाइक पर ट्रिपल लोड व सरेआम पियक्कड़ी के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार की शाम राजहंस होटल के सामने अभियान चलाया. इस दौरान आधा दर्जन लोगों को शराब की दुकान के बाहर पकड़ा गया, जो ट्रिपल लोड होकर बाइक से शराब खरीदने पहुंचे थे. इस दौरान विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह व आदमपुर थानेदार इंद्रदेव पासवान ने बुलेट व बाइक पर सवार तीन युवकों को पकड़ा. पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना भेज दिया.
राजहंस के सामने शराब की दुकान और आसपास फास्ट फूड की दुकान में शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. शराबियों के कारण उस रास्ते से परिवार वालों का गुजरना मुश्किल हो जाता है. पुलिस ने अभियान चला कर बीच सड़क पर पियक्कड़ी करने वाले व ट्रिपल लोड की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया. पुलिस देख शराब पीने वाले लोग जाम छोड़ कर इधर-उधर भागने लगे.
कचहरी चौक के पास नाले में मिला था बम
कुछ दिन पूर्व कचहरी चौक के पास नाले से पुलिस ने तीन जिंदा बम बरामद किया था. शाम में फुटपाथी दुकान बंद होने के बाद उसका उपयोग शराब पीने के लिए होता है. लोग सामने चखना के रूप में फास्ट फूड आदि खरीदते हैं और सड़क पर पीना शुरू कर देते हैं. कुछ दिन फास्ट फूड की दुकान पर चाकूबाजी भी हो चुकी है, इसमें तीन दुकानदार घायल हो गये थे.