भागलपुर: जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार चौक पर बुधवार शाम सात बजे अपराधियों ने बीसीए के छात्र अप्पू उर्फ अनुराग को गोली मार कर जख्मी कर दिया. अपराधियों ने कुल चार फायरिंग की.
दो गोली अप्पू के बायें हाथ और दाहिने पैर को छूते हुए निकल गयी. फायरिंग में अप्पू जख्मी हो गया, फिर भी अपराधी रुके नहीं. अप्पू को जमीन पर गिरा कर लाठी, रॉड से मार कर सिर फोड़ दिया. खून से लथपथ छात्र जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने अप्पू को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है.
जख्मी छात्र जाकिर हुसैन संस्थान में बीसीए पार्ट-1 में पढ़ता है और ज्योति विहार कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है. उसके पिता रिटायर्ड शिक्षक हैं. अप्पू मूलत: सोनवर्षा का रहनेवाला है.
सब्जी लाने जा रहा था अप्पू
अप्पू ने बताया कि वह सब्जी खरीदने शाम में पैदल घर से जीरोमाइल चौक जा रहा था. इस दौरान मोहल्ले के ही सरयू यादव, छोटू, शिवना समेत 15-20 लोगों ने अचानक उस पर हमला कर दिया. अप्पू को कुछ समझ में नहीं आया. वह हमलावरों से पूछता रहा. लेकिन सारे लोग अप्पू पर टूट पड़े. भीड़ ने छात्र को घेर लिया और तड़ातड़ फायरिंग शुरू कर दी. दो बार फायरिंग में तो अप्पू बच गया, लेकिन तीसरी और चौथी फायरिंग की गोली उसके शरीर को छूते हुए निकल गयी. अप्पू ने बताया कि मोहल्ले के कुछ लोग उन लोगों को देखना नहीं चाहते हैं. बाहरी बता कर लगातार कॉलोनी में रह रहे लोगों के साथ मारपीट करते हैं. दो दिन पूर्व भी एक बिजली मिस्त्री को उक्त लोगों ने पीटा था. घटना को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गयी है.
धोखे में तो नहीं घटी घटना
ज्योति विहार कॉलोनी में बुधवार शाम को दो शराबी युवकों (रोशन और राहुल सिंह) ने महिला दुकानदार दीपमाला देवी और उनकी बेटी आकांक्षा के साथ दुकान में घुस कर मारपीट की. बताया जाता है कि इस घटना के आक्रोश में अप्पू को मोहल्लेवासियों ने धोखे में पीट दिया. हालांकि अप्पू का कहना है कि न वह महिला दुकानदार को जानता है और न ही रोशन और राहुल से ही उसकी जान-पहचान है.