भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में इमरजेंसी के बगल वाले पार्क में 60 लाख की लागत से एमआरआइ व सिटी स्कैन के लिए अलग से भवन बनेगा.
बुधवार को इंजीनियरिंग सेल के सदस्य व अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने स्थल निरीक्षण किया. अधीक्षक ने बताया कि सिटी स्कैन के लिए चारों ओर से 15 इंच कंक्रीट की दीवार बनायी जायेगी.
इस दौरान अस्पताल परिसर में एसबीआइ एटीएम के पास तक आने वाले सभी वाहनों पर रोक लगा दी जायेगी. एमआरआइ मशीन में काफी हाइ पावर का मैगनेटिक (चुंबक) रहता है. रेडियोलॉजी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ एके मुरारका ने बताया कि रेडिएशन नहीं हो इसके लिए कंक्रीट की दीवार पर एक लेड लाइन ग्लास लगाया जायेगा. मौके पर एनेस्थेसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एनके वर्मा समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.