भागलपुर: नवयुग विद्यालय में 11वीं कक्षा के लिए विज्ञान व वाणिज्य संकाय का 2013-14 सत्र शुरू हो चुकी है. छात्रों में इसे लेकर काफी उत्साह दिखा. छात्र-छात्राएं अपनी नयी कक्षाओं व प्रयोगशालाओं को देखा. छात्र-छात्राओं के लिए वातानुकूलित कंप्यूटर प्रयोगशाला की व्यवस्था की गयी है. इसमें सारे विद्यार्थी प्रत्येक घंटी में कंप्यूटर शिक्षक के नेतृत्व में पढ़ाई की.
उन्होंने कंप्यूटर शिक्षक से कई सवाल भी पूछा. प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने बच्चों को आशीष दिया. उन्होंने बच्चों को कहा कि जीवन में अनुशासन का दामन कभी नहीं छोड़ना. यह ऐसा मंत्र है, जो बच्चों को उनके सपने पूरे करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाता है.
उन्होंने कहा कि समय का प्रबंधन हर मोरचे पर सफल होने के लिए बेहद जरूरी है. 11वीं व 12वीं कक्षा के दो साल का वक्त जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है. यह वो मोड़ है, जहां से जीवन की दिशा तय होती है. लिहाजा स्कूल प्रबंधन ने अच्छे फैकल्टी मेंबर उपलब्ध कराया है, जिसका अधिक से अधिक लाभ छात्र-छात्रएं उठायें.