– मोहनपुर से आइजी कार्यालय (सीटीएस) तक 36 लाख की लागत से बनेगी सड़क- घंटाघर से आदमपुर चौक तक बनेगी सड़क- विसर्जन घाट के बचे भाग का 49 लाख की लागत से होगा सौंदर्यीकरण संवाददाता,भागलपुर नगर निगम शहर की सड़कों को पूरी तरह दुरुस्त करने व कई योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए लगातार नगर विकास विभाग जाकर प्रयास कर रहा है. निगम को इसमें सफलता भी मिली. मेयर दीपक भुवानिया को तीन करोड़ से अधिक की लागत से छह योजनाओं को धरातल पर लाने के प्रयास में सफलता मिली है. छह योजना को तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. अब इस योजना पर टेंडर होना बाकी है. टेंडर होने के बाद योजना पर काम शुरू हो जायेगा. इन योजना में सिर्फ सड़क व नाला का निर्माण होना है. मुख्य रूप से इस योजना में वार्ड 23 घंटाघर से राधा रानी सिन्हा रोड होते हुए आदमपुर चौक और वार्ड आठ एवं वार्ड 10 के मोहनपुुर से आइजी कार्यालय होते हुए सीटीएस तक सड़क निर्माण का कार्य है. मेयर ने बताया कि तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है,जल्द की टेंडर होगा और काम शुरू हो जायेगा. इन योजनाओं को मिली मंजूरी- वार्ड आठ व 10 के मोहनपुर से आइजी कार्यालय होते हुए सीटीएस तक 36 लाख, 20 हजार की लागत से सड़क निर्माण- वार्ड 26 के आदर्श नगर में 26 लाख,39 हजार,आठ सौ रुपये की लागत से सड़क निर्माण- वार्ड 37 मंुदीचक होते सुंदर लाल लेन तक 15 लाख, 88 हजार की लागत से सड़क निर्माण – वार्ड 15 के रहमान क्लीनिक से अमीर हसन लेन तक 26 लाख,छह हजार की लागत से सड़क का निर्माण- वार्ड 26 में घंटाघर से राधा रानी सिन्हा रोड होते हुए आदमपुर तक सड़क सड़क का निर्माण- वार्ड 27 के विसर्जन घाट के बचे भाग सौंदर्यीकरण के लिए 49 लाख की राशि
BREAKING NEWS
तीन करोड़ की लागत से छह योजनाओं को मिली मंजूरी
– मोहनपुर से आइजी कार्यालय (सीटीएस) तक 36 लाख की लागत से बनेगी सड़क- घंटाघर से आदमपुर चौक तक बनेगी सड़क- विसर्जन घाट के बचे भाग का 49 लाख की लागत से होगा सौंदर्यीकरण संवाददाता,भागलपुर नगर निगम शहर की सड़कों को पूरी तरह दुरुस्त करने व कई योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए लगातार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement