भागलपुर : जिले के अस्पतालों में दवा की कमी हफ्ते भर के अंदर पूरी होनी शुरू हो जायेगी. दवा खरीद के लिए 11 एजेंसी को चिह्नित कर लिया गया है. सीएस शोभा सिन्हा ने जिले के सभी पीएचसी से वैसे दवाओं की सूची मांगी है, जो वहां उपलब्ध नहीं है. सभी पीएचसी से प्राप्त सूची के अनुसार अंतिम रूप से वांछित दवाओं की सूची तैयार की जायेगी.
उक्त दवा एजेंसियों को अंतिम सूची दे कर दवा उपलब्ध कराने को कहा जायेगा. इधर दूसरी ओर अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक की मौजूदगी में जेनेरिक दवा काउंटर की निविदा खोली गयी. सभी पीएचसी में जेनेरिक दवा काउंटर खोला जाना है. इसके लिए चार लोगों ने टेंडर डाला था, लेकिन तकनीकी रूप से कोई भी सफल नहीं हो पाये. अब नये सिरे से इसके लिए रि-टेंडर निकाला जायेगा.