तसवीर है प्रतिनिधिनाथनगर: बैरिया पंचायत के रसीदपुर दियारा में एक खेत से बोरिंग करने के दौरान ज्वलशील गैस निकल रहा है. यह खेत बैरिया गांव निवासी प्रेम लाल मंडल का है. गैस निकलने से वे दहशत में हैं कि कहीं आगे बोरिंग कराना जारी रखने पर किसी तरह की घटना नहीं हो जाये. रीतलाल मंडल, सुनील मंडल, बालकृष्ण मंडल व शिव कुमार मंडल ने बताया कि अब हमलोग क्या करेंगे. फसल की सिंचाई के लिए बोरिंग करा रहे हैं, लेकिन पानी की जगह गैस निकल रहा है. अब हमलोगों को चिंता हो रही है कि फसल की सिंचाई कैसे करेंगे. उन लोगों का कहना था कि दियारा क्षेत्र में बार-बार बोरिंग के दौरान गैस निकल रहा है. लोग पैसा खर्च कर बोरिंग कराते हैं और गैस निकलने पर कार्य बंद कर देते है. इससे किसानों को आर्थिक क्षति हो रहा है. इस तरह खेतों के अंदर से जलने वाला गैस निकलने पर कोई बड़ा ना हो सकता है. प्रशासन को इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए .
BREAKING NEWS
खेत में बोरिेंग दौरान निकल रहा है ज्वलनशील गैस
तसवीर है प्रतिनिधिनाथनगर: बैरिया पंचायत के रसीदपुर दियारा में एक खेत से बोरिंग करने के दौरान ज्वलशील गैस निकल रहा है. यह खेत बैरिया गांव निवासी प्रेम लाल मंडल का है. गैस निकलने से वे दहशत में हैं कि कहीं आगे बोरिंग कराना जारी रखने पर किसी तरह की घटना नहीं हो जाये. रीतलाल मंडल, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement