29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी पूरी, मौलानाचक में उर्स -ए-पाक आज से

नोट : सज्जादानशीन की फाइल फोटो लगा दें. संवाददाता, भागलपुर मौलानाचक स्थित खानकाह-ए -शहबाजिया अस्ताना में हजरत बाबा शहबाज रहमतुल्लाह अलैह का 387वां सालाना उर्स-ए-पाक झंडोत्तोलन के साथ मंगलवार से शुरू हो जायेगा. इसे लेकर अस्ताना शरीफ में तैयारी पूरी हो चुकी है. खानकाह को सजाया व संवारा गया है. रंग -रोगन से अस्ताना शरीफ […]

नोट : सज्जादानशीन की फाइल फोटो लगा दें. संवाददाता, भागलपुर मौलानाचक स्थित खानकाह-ए -शहबाजिया अस्ताना में हजरत बाबा शहबाज रहमतुल्लाह अलैह का 387वां सालाना उर्स-ए-पाक झंडोत्तोलन के साथ मंगलवार से शुरू हो जायेगा. इसे लेकर अस्ताना शरीफ में तैयारी पूरी हो चुकी है. खानकाह को सजाया व संवारा गया है. रंग -रोगन से अस्ताना शरीफ चमक उठा है. हरी, नीली, पीली व लाल रंग के छोटे-छोटे बल्बों से सजाया गया है. उर्स-ए-पाक तीन दिन तक चलेगा. इसमें देश भर के उलेमा-ए-दीन शिरकत करेंगे. उर्स -ए-पाक में इसलामिक नातिया मुकाबला, तकरीरी प्रोग्राम, चादरपोशी व वर्तमान सज्जादानशीन द्वारा लिखी गयी किताब का विमोचन किया जायेगा. पहले दिन मगरिब की नमाज के बाद परचम कुशाही के साथ उर्स-ए-पाक का आगाज होगा. इशा की नमाज के बाद जामिया शहबाजिया के बच्चों व मुरीदीन के बीच इसलामिक नातिया कलाम का मुकाबला होगा. सारे कार्यक्रम खानकाह के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां साहब की अध्यक्षता में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें