भागलपुर: तुलसीपुर जमुनिया स्थित आदर्श उच्च विद्यालय में चल रहे राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (एकलव्य) के प्रभारी ने कहा कि वाउचर लाने पर बकाया भुगतान किया जायेगा.
उन्होंने कोच चंद्र भूषण सिंह पर आरोप लगाया है कि एकलव्य में गलत तरीके से बच्चों का नामांकन दर्ज कराया है. एकलव्य में हुए गड़बड़ी मामले में कोच को दोषी ठहराया है. इधर, कोच चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि एकलव्य प्रभारी का आरोप बेबुनियाद है.
एकलव्य के बच्चों को कोचिंग देना मेरा काम है. एकलव्य में दर्ज बच्चों के नाम की जांच करने का काम एकलव्य प्रभारी का होता है. एकलव्य का आवंटन बंद होने के कारण कोच अपनी जिम्मेदारी पर बच्चों को किराना दुकान से उधार लेकर भोजन कराया. अब बकाया राशि के लिए किराना दुकानदार व दूध वाले दबाव बना रहे हैं.