Advertisement
इधर बुलडोजर उधर धारा 144
शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला के प्रभारी सचिव का निर्देश अब रंग दिखाने लगा है. शहर से अतिक्रमण हटाने और जाम से राहत दिलाने के लिए संबंधित विभाग इस बार संजीदा दिखायी दे रहा है. इसी कड़ी में रविवार को एक ओर जहां स्टेशन चौक से अतिक्रमण हटाने का अभियान […]
शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला के प्रभारी सचिव का निर्देश अब रंग दिखाने लगा है. शहर से अतिक्रमण हटाने और जाम से राहत दिलाने के लिए संबंधित विभाग इस बार संजीदा दिखायी दे रहा है. इसी कड़ी में रविवार को एक ओर जहां स्टेशन चौक से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया, वहीं दूसरी ओर सबौर जीरोमाइल से विक्रमशिला पुल तक धारा 144 लगा दी गयी है.
हालांकि रविवार को नो इंट्री लागू करने से सबौर जीरो माइल से लेकर सबौर और खरीक टोल टैक्स प्लाजा तक जाम की स्थिति रही. जाम से विक्रमशिला पुल पर टैक्स वसूलनेवाले भी दुखी हैं. उनको कम टैक्स की प्राप्ति हो रही है. उनके अनुसार व्यवस्था सही रहती तो रोज गुजरनेवाले वाहनों की संख्या ज्यादा रहती और टैक्स ज्यादा मिलता, पर जाम के कारण निर्धारित समय सीमा में कम वाहन गुजर पाते हैं और उन्हें घाटा हो रहा है.
स्टेशन चौक से लोहिया पुल तक हटा अतिक्रमण
भागलपुर : रविवार को स्टेशन चौक से लोहिया पुल के नीचे के सभी अवैध दुकानों को बुलडोजर से हटा दिया गया. सुबह साढ़े सात बजे से लेकर अपराह्न् साढ़े तीन बजे तक नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चला.
इस दौरान करीब डेढ़ सौ दुकानें और 50 फुटकर सब्जी विक्रेताओं को हटाया गया. करीब नौ घंटे तक निगम का अभियान चला. पूरे अभियान की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. इसकी सीडी जिला प्रशासन को दी जायेगी. इस दौरान स्टेशन की ओर से बस स्टैंड आनेवाली सभी गाड़ियों के लिए वन-वे की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर ही राजमिस्त्री को बुला कर बस स्टैंड के पास एक पुलिस चेक पोस्ट भी बनाया गया. अभियान के दौरान ही छोटे-बड़े वाहनों को ट्रायल के तौर पर पुल के नीचे से ही गुजारा गया. नगर आयुक्त ने बताया कि स्टेशन की ओर से आनेवाले वाहन पुल के नीचे से गुजारेंगे. इसके लिए पुलिस की व्यवस्था की गयी है और वहां डिवाइडर भी लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले इसी इलाके की मॉनीटरिंग की जायेगी.
यहां की व्यवस्था सुदृढ़ करने के बाद दूसरे इलाके में अभियान चलाया जायेगा. इस क्रम में सोमवार को भी इसी इलाके में अभियान चलेगा. दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अभियान के दौरान कई होर्डिग एजेंसी के बोर्ड भी टूट गये. लोहिया पुल के ऊपर लगे मोबाइल कंपनियों के बोर्ड को भी हटा दिया गया. मौके पर सदर एसडीओ सुनील कुमार, सिटी एएसपी वीणा कुमारी, नगर सचिव, जगदीशपुर सीओ नवीन भूषण, नाथनगर सीओ तरुण केसरी, बीडीओ उपेंद्र दास, कोतवाली, तातारपुर, विश्वविद्यालय, तिलकामांझी, इशाकचक थाना की पुलिस एवं निगम के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह, पूर्णेदु झा, मनोज चौधरी, मोहम्मद हसन खां, राजीव सिंह, आदित्य जायसवाल समेत अन्य थाने की पुलिस मौजूद थी.
इस तरह के दुकान थे शामिल
चाय, पान, फल, जूस, फास्ट फूड, जूता-चप्पल, कपड़ा, पूजा सामग्री, ताला-चाबी की दुकान, सब्जी समेत अन्य तरह की दुकानें.
सबौर जीरो माइल से पुल तक धारा 144
भागलपुर : विक्रमशिला पुल के दोनों ओर रविवार से धारा 144 लागू हो गयी है. इस इलाके में किसी दुकान के पास वाहन खड़े मिलेंगे, तो पुलिस उसे जब्त कर लेगी, साथी ही उक्त दुकानदार पर भी कार्रवाई करेगी. जीरोमाइल थाना प्रभारी ने बताया कि एसडीओ के निर्देशानुसार धारा 144 लागू हो गयी है.
अब पुल के दक्षिण तरफ जीरोमाइल चौक से पुल तक और उत्तर तरफ नवादा से पुल तक किसी भी दुकान के पास यदि कोई गाड़ी खड़ी मिली तो कार्रवाई होगी. गाड़ी मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जायेगा.
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी ने प्रतिदिन विक्रमशिला पुल, जीरोमाइल चौक व सबौर-तिलकामांझी रोड पर लगने वाले जाम के कारण एसडीओ को पुल निरीक्षण का निर्देश दिया था. पुल पर किसी भी हालत में जाम नहीं लगने देने और सतत निगरानी करने की चेतावनी दी थी.
जिलाधिकारी का कहना था कि पुल पर जाम का सबसे बड़ा कारण पुल के आसपास दुकान के सामने बड़ी संख्या में ट्रकों व अन्य वाहनों की पार्किग है. लोग प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बाद भी जहां-तहां अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं. पुल के दोनों ओर एक लेन में वाहन नहीं चलते और ओवर टेक के चक्कर में जाम लगा देते हैं. डीएम के निर्देश पर शनिवार को एसडीओ ने पुलका निरीक्षण किया था. जीरो माइल थानाध्यक्ष ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर रविवार से ही 144 लगा दिया गया है.
पुलिस क्यों नहीं बनती दोषी
गत वर्ष कई दिन अभियान चला कर सबौर जीरो माइल से विक्रमशिला पुल तक अतिक्रमण हटाया गया था. इस दौरान कई घर व दुकान तोड़े गये थे. तय यह हुआ था कि खाली करायी गयी जमीन की घेराबंदी की जायेगी और फिर से अतिक्रमित नहीं करने दिया जायेगा. इसकी जवाबदेही पुलिस पर थी, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. फिर से अतिक्रमण हुआ और जाम की स्थिति बनी रही. इस पर कोई कार्रवाई नहीं होना भी सवाल उत्पन्न करता है.
रविवार को भी जाम
अचानक शहर में नो इंट्री कर देने से रविवार को भी पुल पर जाम की स्थिति बनी रही. वाहन चालकों व लोगों में इसको लेकर रोष था. सबका कहना था कि सही व्यवस्था करनी ही होगी.
क्या हो तो मिले निजात
1. नो इंट्री के समय भारी वाहनों को विक्रमशिलापुल से पहले ही रोका जाये.
2. नवगछिया पुलिस को यह जिम्मेदारी हो कि वह वाहनों को शहर से पहले ही रोके. इससे विक्रमशिला पुल के उस पार भी जाम की स्थिति नहीं बनेगी और नो इंट्री टूटने के बाद वाहन तेजी से निकल सकेंगे.
3. बांका, शाहकुंड व कहलगांव की ओर से आनेवाले वाहनों को भी शहर के बाहर ही रोका जाये.
4. नो इंट्री टूटने के बाद भी गाड़ियों को छोड़ने की सही व्यवस्था हो, ताकि समय में गाड़ियां पार हो सकें.
5. विक्रमशिला पुल पर व शहर में लाइट की सही व्यवस्था हो. इससे कोहरे का असर परिचालन पर नहीं पड़ेगा
6. पुल पर व शहर पर प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की ही तैनाती हो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement