– तिलकामांझी में बनेगा राज्य का सबसे बड़ा बस स्टैंड – शहर के सभी वार्डों में बनेंगे प्याऊ व प्रमुख स्थानों पर लगेगी हाइ मास्ट लाइट – शहर में सड़क व नाला निर्माण के लिए नगर निगम में भेजी जायेगी 10 करोड़ की राशि वरीय संवाददाता,भागलपुर नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने बताया कि बिहार का सबसे बड़ा सरकारी बस स्टैंड भागलपुर में बनेगा. इसके लिए सात करोड़ 99 लाख रुपये विभाग को दिया गया है. सोमवार को इस योजना का शिलान्यास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड निर्माण की प्रक्रिया टेंडर के माध्यम से की जा रही है. शहर के सभी 51 वार्डों में एक-एक प्याऊ का निर्माण किया जायेगा व 10 प्रमुख स्थानों पर हाइ मास्ट लाइट ( प्रकाश) की व्यवस्था की जायेगी. शहर की गलियों में सड़क व नाला निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये भागलपुर नगर निगम को दिये गये हैं.मंत्री ने बताया कि शहर में कचरे के प्रबंधन को लेकर नगर आयुक्त से बात की गयी है. शहर कैसे साफ और सुंदर बने, इस पर हमलोग सभी अधिकारियों से बात कर उनका मंतव्य ले रहे हैं. शहर को सुंदर बनाने का मेरा सपना है, उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने जिस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से स्टेशन चौक से लेकर लोहिया पुल के पास तक अतिक्रमण मुक्त किया है, ठीक उसी तरह से शहर के अन्य स्थानों से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा.
BREAKING NEWS
आठ करोड़ की राशि से भागलपुर में बनेगा बस स्टैंड
– तिलकामांझी में बनेगा राज्य का सबसे बड़ा बस स्टैंड – शहर के सभी वार्डों में बनेंगे प्याऊ व प्रमुख स्थानों पर लगेगी हाइ मास्ट लाइट – शहर में सड़क व नाला निर्माण के लिए नगर निगम में भेजी जायेगी 10 करोड़ की राशि वरीय संवाददाता,भागलपुर नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement