फोटो- विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरमालदा रेल मंडल अंतर्गत भागलपुर समेत अन्य स्टेशनों के आसपास मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग से मुक्ति मिलेगी. अगले पांच सालों के अंदर सभी मानवरहित रहित रेलवे क्रॉसिंग पर गेट लगा दिया जायेगा. रेलवे फिलहाल अधिक परिचालन वाले रूट के मानवरहित समपार को चिह्नित कर रहा है. रेलवे के अनुसार भागलपुर-आजिमगंज रूट में अधिक मानवरहित समपार हैं. अगले वित्तीय वर्ष में 10 मानवरहित समपार में गेट लगाये जाने की योजना है. मालदा रेल मंडल में टेकानी, पुनसिया, मुरारपुर, खुटहा, गोनूधाम, बलुआचक समेत कुल 40 मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग हैं. इन रेलवे क्रॉसिंग पर फिलहाल गेट मित्र नियुक्त किये जाने की भी योजना है. गेट मित्र करेंगे लोगों को जागरूकमानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर अब लोगों को सुरक्षित पार करने के लिए गेट मित्र जागरूक करेंगे. वह बतायेंगे कि दोनों ओर से आने वाली ट्रेन के बारे में आश्वस्त होने के बाद ही रेल लाइन क्रास करें. संविदा के आधार पर गेट मित्रों की नियुक्ति होगी. पहले चरण में 20 गेट मित्र की नियुक्ति का टेंडर हो गया है. अगले टेंडर में 20 अन्य गेट मित्रों का टेंडर होगा. मानवरहित समपार पर दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है. पिछले 12 माह के दौरान दर्जन भर से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. रात के अंधेरे में दर्जनों लोगों की ट्रेन से कट कर मौत हो चुकी है. गेट मित्रों की नियुक्ति के बाद दुर्घटनाओं के प्रति सावधानी बरती जायेगी.
BREAKING NEWS
पांच साल बाद नहीं रहेगा मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग
फोटो- विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरमालदा रेल मंडल अंतर्गत भागलपुर समेत अन्य स्टेशनों के आसपास मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग से मुक्ति मिलेगी. अगले पांच सालों के अंदर सभी मानवरहित रहित रेलवे क्रॉसिंग पर गेट लगा दिया जायेगा. रेलवे फिलहाल अधिक परिचालन वाले रूट के मानवरहित समपार को चिह्नित कर रहा है. रेलवे के अनुसार भागलपुर-आजिमगंज रूट में अधिक मानवरहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement