भागलपुर: विशेष केंद्रीय कारा में कैदी लतीफ अली की हत्या मामले में अब वरीय पुलिस अधीक्षक सुपरविजन रिपोर्ट देंगे. केस के आइओ ने बताया कि अभी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है.
सुपरविजन रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है. फिलहाल पुलिस जांच जारी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ के लिए पुलिस कैदी जंग बहादुर को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. पटना से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस अनुसंधान में प्रगति होगी.