कोहरे ने लगाया जाम : विक्रमशिला पुल पर सुबह से 12 बजे दिन तक जाम से हलकान रहे लोगजीरोमाइल सबौर से तिलकामांझी तक और जीरोमाइल विक्रमशिला पुल से नवगछिया तक लगी गाडि़यों की लंबी कतार प्रतिनिधि, सबौरकोहरे की धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. इस कारण सड़कों पर जाम की स्थिति रहने लगी है. शनिवार की सुबह विक्रमशिला पुल से सबौर और तिलकामांझी मार्ग तक जाम लगा रहा. सड़क पर गाडि़यों की कतार लगी रही. यह स्थिति दोपहर 12 बजे तक बनी रही. जाम में सैकड़ों ट्रक, कार, स्कूली बस, डेयरी सेवा, एंबुलेंस और बड़ी संख्या में ऑटो व मोटरसाइकिल फंसे थे. जाम के कारण स्कूली बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुुंच सके और कई एंबुलेंस को रास्ता बदल कर अपने गंतव्य तक जाना पड़ा. इस दौरान मोटरसाइकिल और ऑटो वाले के बीच जाम से निकलने की होड़ में कहा सुनी होते भी दिखी. कारण सुबह के समय एक तरफ जहां लोग ठंड से ठिठुर रहे थे, वहीं उनमें किसी तरह इस जाम से बाहर निकलने की उकताहट थीं. जाम में फंसे अधिकतर लोग प्रशासन को कोस रहे थे. लोगों का कहना था कि जब तक वाहन चालक ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करेंगे तब इसी तरह रोज जाम से परेशान रहेंगे. प्रशासन के तरफ से जिस प्रकार नेताओं के आने के समय ट्रैफिक व्यवस्था की जाती है, उसी तरह हर रोज पुल, जीरोमाइल सबौर व तिलकामांंझी मार्ग पर करना चाहिए. हालांकि जाम की सूचना पर जीरोमाइल पुलिस, टैफिक मेजर, यातायात प्रभारी आदि जाम स्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद जाम हटाने में कामयाबी पायी.
BREAKING NEWS
शनिवार को भी नहीं छूटा जाम से पीछा
कोहरे ने लगाया जाम : विक्रमशिला पुल पर सुबह से 12 बजे दिन तक जाम से हलकान रहे लोगजीरोमाइल सबौर से तिलकामांझी तक और जीरोमाइल विक्रमशिला पुल से नवगछिया तक लगी गाडि़यों की लंबी कतार प्रतिनिधि, सबौरकोहरे की धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. इस कारण सड़कों पर जाम की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement