भागलपुर: अगर आपको गैस का नया कनेक्शन लेना है तो आपको वीआइपी पैरवी लाना होगा या फिर बिचौलिये के माध्यम से अपनी जेब ढीली करनी होगी. अधिकारियों द्वारा भले ही निर्देश जारी होते हों कि किसी भी सूरत में उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होने दी जायेगी, पर सच्चई इन सब चीजों से कोसों दूर है.
उपभोक्ता जब एजेंसी संचालक के पास कनेक्शन लेने जाते हैं तो पहले कहा जाता है कि अभी नया कनेक्शन नहीं मिल रहा है.
जो देने को तैयार भी हैं वे स्टोव के साथ देने की बात कहते हैं. हालांकि इन सब बातों पर प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम कहते हैं कि कनेक्शन देने के लिए सबको कहा गया है. अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो बैठक में एजेंसी वालों से बात की जायेगी.