फोटो सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुर. जाम से लोगों को मुक्ति नहीं मिलने वाली है. मंगलवार को लगे महाजाम का असर बुधवार को भी शहर में रहा. शहर के स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक व तिलकामांझी चौक पर रूक-रूक कर जाम लगता रहा. पैदल चलने वालों से लेकर चार पहिया वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. जाम में फंसी स्कूल बस के छात्रों ही हालत सबसे ज्यादा खराब थी. भूख व प्यास से बच्चे बिलबिला रहे थे. यह नजारा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक रहा. सबसे ज्यादा जाम खलीफाबाग में था. एक के बाद एक छोटी व बड़ी गाड़ी जाम में फंसती गयी. तिलकामांझी चौक पर लगे जाम के कारण कई स्कूली बस जाम में घंटों फंसी रही. बच्चे जाम टूटने के इंतजार में बस चालक से पूछ रहे थे. बस चालक ने जल्द जाम टूटने का भरोसा दिया. तिलकामांझी चौक पर जाम हटा रहे यातायात पुलिस ने बताया कि जाम तुरंत हट सकता हैं, लेकिन इधर-उधर से बाइक व चार पहिया वाहन पहले निकलने के चक्कर में सड़क के चारों ओर गाड़ी लगा देते हैं. मना करने पर बहस करते हैं. पुलिस अपनी ओर से जाम हटाने का प्रयास कर रही है. लोगों को भी इसमें साथ देना होगा.
BREAKING NEWS
जाम में घंटों फंसी रही स्कूली बस
फोटो सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुर. जाम से लोगों को मुक्ति नहीं मिलने वाली है. मंगलवार को लगे महाजाम का असर बुधवार को भी शहर में रहा. शहर के स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक व तिलकामांझी चौक पर रूक-रूक कर जाम लगता रहा. पैदल चलने वालों से लेकर चार पहिया वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. जाम में फंसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement