तसवीर आशुतोष – सफाईकर्मियों के डर से निगम के तीनों गेट पर लटका रहा ताला- आमलोगों को हुई परेशानी, बिना काम कराये वापस लौटे लोग वरीय संवाददाताभागलपुर : नगर निगम के हड़ताली सफाई कर्मियों के आंदोलन के डर से बुधवार को नगर निगम के सभी तीनों द्वार पर ताला बंद कर दिया गया था. इस दौरान नगर-निगम के कर्मचारी कार्यालय के अंदर ही रहे. एक बजे दिन में जब वार्ड पार्षद संजय सिन्हा समेत अन्य लोग निगम के अंदर जाने के लिए आये तो दस मिनट तक वे लोग भी बाहर ही रहे. पार्षद ने अंदर किसी कर्मचारी को फोन किया तब ताला खोला गया. निगम के शाखा प्रभारी गोपी घोष भी बाहर ही घूम रहे थे. इस दौरान जन्म प्रमाणपत्र की कॉपी लेने आये अधिवक्ता सुदेश कुमार यादव निगम के अंदर ही बंद हो गये. डेढ़ बजे दिन तक हड़ताली सफाई कर्मियों की पांच सदस्यीय टीम से नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह वार्ता कर रहे थे पर समाधान नहीं निकल रहा था. अंदर वार्ता हो रही थी और बाहर कर्मचारियों का एक दल नारेबाजी कर रहा था. उनका कहना था कि हमलोगों को समय पर वेतन भी नहीं मिलता है. निजीकरण होगा भी तो हमलोगों को नौकरी मिल जायेगी पर क्या गारंटी है कि हमारे बच्चों को काम मिलेगा.कोटसफाई कर्मियों के आंदोलन को देखते हुए निगम के सभी गेट को बंद कर दिया गया था. आंदोलन से निगम को किसी तरह का नुकसान नहीं हो इसी वजह से ऐसा किया गया था. हालांकि हड़ताली कर्मचारियों से वार्ता होने के बाद ताला खोल दिया गया था. अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
BREAKING NEWS
नगर निगम ::: दिन भर ताले में रहे नगर निगम के कर्मचारी
तसवीर आशुतोष – सफाईकर्मियों के डर से निगम के तीनों गेट पर लटका रहा ताला- आमलोगों को हुई परेशानी, बिना काम कराये वापस लौटे लोग वरीय संवाददाताभागलपुर : नगर निगम के हड़ताली सफाई कर्मियों के आंदोलन के डर से बुधवार को नगर निगम के सभी तीनों द्वार पर ताला बंद कर दिया गया था. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement