29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो चालक के साथ मारपीट

शाहकंुड. प्रखंड के सजौर मुख्य बाजार में देर रात बोलेरो के चालक के साथ दो लोगों ने मारपीट कर दो हजार रुपये छीन लिये. इस बाबत चालक सुबोध पंडित ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में सुबोध ने कहा है कि वह अपना घर दासपुर जा रहा था. मुख्य बाजार में सजौर के विक्की […]

शाहकंुड. प्रखंड के सजौर मुख्य बाजार में देर रात बोलेरो के चालक के साथ दो लोगों ने मारपीट कर दो हजार रुपये छीन लिये. इस बाबत चालक सुबोध पंडित ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में सुबोध ने कहा है कि वह अपना घर दासपुर जा रहा था. मुख्य बाजार में सजौर के विक्की मोदी व सींटू मोदी ने उसके साथ मारपीट की और दो हजार रुपये छीन लिये. थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. सेविकाओं में रोष शाहकंुड. प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर फिल्टर की खरीदारी एक निश्चित दुकान से ही करने का विभाग द्वारा आदेश दिये जाने से सेविकाओं में नाराजगी है. सेविकाएं इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने के लिए गोलबंद हो रही हैं. सेविकाओं का कहना है कि जिस दुकान से फिल्टर खरीदने का निर्देश जारी किया गया है, उसकी गुणवत्ता भी बेहतर नहीं है और कीमत भी बाजार से अधिक ली जा रही है. बता दें कि प्रत्येक केंद्र पर फिल्टर खरीदने के लिए 5140 रुपये दिये गये हैं. प्रखंड में लगभग दो सौ आंगनबाड़ी केंद्र हैं. इस बाबत सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि जिला से खरीद के लिए बाध्यता संबंधी कोई पत्र नहीं दिया गया है. सीओ छुट्टी पर, दाखिल-खारिज के दो सौ आवेदन लंबितशाहकंुड. शाहकंुड के सीओ अखिलेश्वर तिवारी 13 अक्तूबर से छुट्टी पर हैं. इस कारण अंचल से संबंधित दाखिल-खारिज के दो सौ आवेदन लंबित हैं. साथ ही एलपीसी, वंशवली व ऋण के आवेदन नहीं बन रहे हैं. सीओ के छुट्टी पर रहने से अंचल के सहायक, राजस्व कर्मचारी, अनुसेवक के वेतन पिछले तीन माह से नहीं मिले हैं. बीडीओ को सिर्फ जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने का ही निर्देश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें