– कचहरी चौक पर शाम से जुटते हैं शराबी- दुकानदार के साथ हो चुकी है चाकूबाजी की घटना- सिटी एएसपी ने थानों को दिया गश्ती बढ़ाने का निर्देशसंवाददाता, भागलपुर कचहरी चौक के पास तीन जिंदा बम मिलने की घटना आश्चर्यचकित करनेवाली है. कचहरी चौक में हमेशा भीड़-भाड़ रहता है. यहां शाम होते ही शराबियों की अड्डा लग जाता है. शराब की दुकान से लेकर चाउमिन और एग रॉल की दुकान पर सरेआम जाम टकराया जाता है. शराबियों ने दो फास्ट फूड दुकानदार को चाकू मार कर जख्मी भी कर दिया था. फुटपाथ की दुकानें जैसे ही रात में बंद होती है, वहां बदमाशों का अड्डा लग जाता है. दुकान की आड़ में गलत काम होता है. पुलिस गश्ती के बाद भी बदमाश बाज नहीं आते हैं. बंद दुकानों का उपयोग मयखाना के रूप में किया जाता है. नाली में शराब भी बोतलें भी मिलीजिस नाले में मिला बम, उसमें शराब की कई बोतलें फेंकी हुई थी. इससे स्पष्ट है कि शराबी बंद दुकानों के पास बैठ कर शराब पीते हैं और बोतल को नाली में फेंक देते हैं. सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने आदमपुर और तिलकामांझी थानेदार को कचहरी चौक इलाके में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
दुकान बंद होते ही बदमाशों का लगता है अड्डा
– कचहरी चौक पर शाम से जुटते हैं शराबी- दुकानदार के साथ हो चुकी है चाकूबाजी की घटना- सिटी एएसपी ने थानों को दिया गश्ती बढ़ाने का निर्देशसंवाददाता, भागलपुर कचहरी चौक के पास तीन जिंदा बम मिलने की घटना आश्चर्यचकित करनेवाली है. कचहरी चौक में हमेशा भीड़-भाड़ रहता है. यहां शाम होते ही शराबियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement