भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कॉलेजों के पार्ट वन के छात्र-छात्राओं की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो जायेगी. इसके लिए विभिन्न जिलों के 35 कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर 56 कॉलेजों के लगभग 60 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
संबंधित जिलों के प्रशासनिक पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था की खातिर सूचित कर दिया गया है. टीएनबी कॉलेज में बीएन कॉलेज व मुरारका कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज में एसएम कॉलेज व एसजेएम कॉलेज, बीएन कॉलेज में मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज में टीएनबी कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज में एमएम कॉलेज, एमएस कॉलेज में डीएनएस कॉलेज, एमएम कॉलेज में एमएस कॉलेज, एसजेएम कॉलेज में एसएसवी कॉलेज, सबौर कॉलेज में ताड़र कॉलेज, जीबी कॉलेज में एमएएम कॉलेज व बीएलएस कॉलेज, एमएएम कॉलेज में जेपी कॉलेज व एलएनबीजे महिला कॉलेज, बीएलएस कॉलेज में जीबी कॉलेज, जेपी कॉलेज में एसजीके कॉलेज व केएमडी कॉलेज, पीबीएस कॉलेज में एसपी यादव कॉलेज व सीएम कॉलेज, एसएसवी कॉलेज में सबौर कॉलेज, डीएनएस कॉलेज में पीबीएस कॉलेज, एमएसीपीवाइडी कॉलेज व एस कॉलेज, मुरारका कॉलेज में एसएसपीएस कॉलेज, आरएस कॉलेज व एके गोपालन कॉलेज, आरएस कॉलेज में एचएस कॉलेज, ताड़र कॉलेज में एसडीएमवाइ कॉलेज, आरडीएंडडीजे कॉलेज में बीआरएम कॉलेज व जमालपुर कॉलेज, एसबीएन कॉलेज में जेएमएस कॉलेज, बीआरएम कॉलेज में जेआरएस कॉलेज, जेआरएस कॉलेज में आरडी एंड डीजे कॉलेज, जमालपुर कॉलेज में एसबीएन कॉलेज, केएसएस कॉलेज में केकेएम कॉलेज व महिला कॉलेज (बड़हिया), आर लाल कॉलेज में केएसएस कॉलेज व बीएनएम कॉलेज, केकेएम कॉलेज में डीएसएम कॉलेज व एसपी महिला कॉलेज, आरडी कॉलेज में एसजीएसएम कॉलेज, एसके कॉलेज, एसकेआर कॉलेज व सीएनबी कॉलेज, एसजीएसएम कॉलेज में आरडी कॉलेज व एसएस कॉलेज, कोशी कॉलेज में महिला कॉलेज (खगड़िया), एमएस कॉलेज व केडीएस कॉलेज, महिला कॉलेज (खगड़िया) में कोशी कॉलेज, बीएनएम कॉलेज में आरलाल कॉलेज, एसबीएन कॉलेज गढ़ीरामपुर में आइएन कॉलेज और डीएसएम कॉलेज में फाल्गुनी प्रसाद यादव कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी.