भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने दो दिन पहले सांस्कृतिक कैलेंडर जारी किया था. संभवत: विश्वविद्यालय ने ऐसा पहली बार किया. लेकिन छात्रों को अब भी एकेडमिक कैलेंडर व खिलाड़ी छात्रों व खेल प्रेमियों को खेल कैलेंडर का इंतजार है.
यह स्थिति तब है, जबकि कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने विश्वविद्यालय में अपने-अपने योगदान के ठीक बाद कहा था कि एकेडमिक कैलेंडर जारी करना और उसे हर हाल में लागू करवाना उनकी प्राथमिकता है. राज्य सरकार ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को भी पिछले माह यह निर्देश दिया था कि एकेडमिक कैलेंडर, सांस्कृतिक कैलेंडर व खेल कैलेंडर तैयार कर 30 नवंबर तक हर हाल में भेजा जाये. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन सक्रिय हुआ और सांस्कृतिक कैलेंडर तैयार कर लिया. सांस्कृतिक कैलेंडर जारी हो चुका है.
सूत्र बताते हैं कि एकेडमिक व खेल कैलेंडर तैयार भी नहीं हो सका है. एकेडमिक कैलेंडर नहीं होने से छात्र-छात्रएं अक्सर इस दुविधा में रहते हैं कि परीक्षा इस महीने शुरू होगी या अगले महीने. एकेडमिक कैलेंडर नहीं होने से कई बार परीक्षा तिथि बदल जाती है, तो कई बार फॉर्म भरने की तिथि बढ़ जाती है. कैलेंडर नहीं होने से यह पता करना भी मुश्किल होता है कि अमुक परीक्षा का रिजल्ट कब प्रकाशित होगा. छात्रों को इंतजार करने के सिवा कोई उपाय नहीं रह जाता है. ऐसे में छात्र आंदोलित होते हैं. कुलपति व प्रतिकुलपति के योगदान के बाद छात्र संगठनों ने एकेडमिक कैलेंडर जारी करने की बार-बार मांग उठायी. विश्वविद्यालय के पदाधिकारी पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद ही एकेडमिक कैलेंडर जारी करने का आश्वासन देते रहे.