भागलपुर: इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर इलाके से लापता एपीपी पुत्र सुबोध सिंह उर्फ डब्लू का अपहरण हुआ है. उसके पिता एपीपी सच्चिदानंद सिंह ने सोमवार को इशाकचक थाने में दस जमीन कारोबारियों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मामले में सरफुद्दीन अंसारी उर्फ चुन्ना, मो रिजवान, मो नईम, पप्पू (सभी लोदीपुर), पिंटू (इशाकचक), सैयद मो आजमी उर्फ गुड्डू (बरहपुरा), सुमन कुमार सिंह, सोनी (दोनों छोटी इब्राहिमपुर, सबौर), रिंकू (फतेहपुर, जीरोमाइल), पंकज कुमार सिंह (आर्य टोला, सबौर) को आरोपी बनाया गया है.
प्राथमिकी में जिक्र है कि डब्लू उक्त लोगों के साथ मिल कर वर्षो से जमीन का कारोबार करता है. शनिवार को चुन्ना और गुड्डू घर पर डब्लू को बुलाने आये. कहा कि सभी लोग गुड्डू के बरहपुरा स्थित घर पर इंतजार कर रहे हैं, वहीं पैसों का बंटवारा होगा. इसके बाद डब्लू को दोनों साथ ले गये. तब से डब्लू का सुराग नहीं है. डब्लू के घर नहीं पहुंचने पर पिता ने सभी को घर बुला कर पूछताछ की. पूछताछ में जमीन कारोबारियों ने बताया कि डब्लू के पास उनका (जमीन कारोबारियों) लाखों रुपये बकाया है. पिता का कहना है कि पैसे के लेन-देन में डब्लू का उसके साथी जमीन कारोबारियों ने अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है. डब्लू का पता नहीं चलने पर सोमवार को परिजन एसएसपी से भी मिलने पहुंचे, लेकिन किसी कारणवश एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी.
जल्द बरामद हो अपहृत : संजय
जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व महासचिव संजय मोदी ने कहा कि पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करे. जल्द से जल्द अपहृत एपीपी पुत्र को पुलिस बरामद करे. साथ ही इस अपहरण कांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हो. इस मामले को लेकर जल्द ही पुलिस के आलाधिकारियों से मिलेंगे.