– जिला प्रशासन की ओर से युवा उत्सव का आयोजन-युवा उत्सव में 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल-युवा उत्सव में 12 विधाओं का किया प्रदर्शनफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरपीबी लिहैं पनिया, जब लगतो प्यास रे, पढ़ै ल जैहिये बाबू, हम गढ़ै ल जाइबो घॉस रे… उक्त लोक गीत जब खरीक के नितेश कुमार ने रविवार को जिला प्रशासन की ओर से टाउन हॉल में आयोजित युवा उत्सव के दौरान एकल गीत प्रतियोगिता के तहत गाया, तो श्रोताओं ने तालियां बजा कर हौसला बढ़ाया. युवा उत्सव का उद्घाटन डीआरडीए डायरेक्टर रामेश्वर, सामान्य शाखा प्रभारी डीपी सिंह, डीपीआरओ दिनेश कुमार, अजय अटल, मनोज पंडित ने दीप प्रज्वलित कर किया. उत्सव के दौरान प्रतियोगिता कार्यक्रम में 12 विधाओं का प्रदर्शन किया गया. इसमें सुगम संगीत, शास्त्रीय संगीत, समूह लोकगीत, एकल लोकगीत, समूह नृत्य, वत्रिका, कत्थक, नाटक, लोक गाथा, वादन, मूर्ति कला, मंजूषा कला, चित्रकला, क्राफ्ट, फोटोग्राफी शामिल है. प्रतियोगिता में जिले के कहलगांव, पीरपैंती, भागलपुर, जगदीशपुर, सुल्तानगंज, नवगछिया, खरीक आदि के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दो नाटक में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मुक्ति निकेतन, घोघा की ओर से माइल द स्टोन व संबंध, भागलपुर की ओर से कुछ किस्से, कुछ कहानियां नाटक का मंचन किया गया. मौके पर रंगकर्मी विजय झा, राजेश झा आदि उपस्थित थे.
पढ़ै ल जैहिये बाबू, हम गढ़ै ल जाइबों घॉस रे…
– जिला प्रशासन की ओर से युवा उत्सव का आयोजन-युवा उत्सव में 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल-युवा उत्सव में 12 विधाओं का किया प्रदर्शनफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरपीबी लिहैं पनिया, जब लगतो प्यास रे, पढ़ै ल जैहिये बाबू, हम गढ़ै ल जाइबो घॉस रे… उक्त लोक गीत जब खरीक के नितेश कुमार ने रविवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement