पीरपैंती. प्रखंड की रानी दियारा पंचायत के 12 वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया श्रीपति सिंह के खिलाफ शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया. वार्ड सदस्यों ने बीडीओ, मुखिया व पंचायत सचिव को आवेदन प्रेषित किया है. आवेदन में उपमुखिया पर काम नहीं करने, वार्ड सदस्यों को सम्मान नहीं देने, सूचना नहीं देने सहित पांच आरोप लगाये गये हैं. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में वार्ड सदस्य सुरेंद्र मंडल, ललिता देवी, दिनेश कुमार, शीला देवी, रमिया देवी, सीता देवी, सरिता देवी, मदन पासवान, राजकुमार मंडल, महेश मंडल व मनोज कुमार मंडल शामिल हैं. सहारा के फ्रेंचाइजी कार्यालय में लगी आग, लाखों की क्षति पीरपैंती. प्रखंड के संुदरपुर पोस्टऑफिस के पास सहारा के फ्रेंचाइजी कार्यालय में आग लगने से करीब दो लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. शनिवार को अहले सुबह कार्यालय के आसपास के लोगों ने कार्यालय से धुंआ निकलता देख कंपनी के तड़वा निवासी शाखा प्रबंधक मिथिलेश कुमार को सूचना दी. शाखा प्रबंधक सहित अन्य कर्मी तत्काल कार्यालय पहंुचे. वहीं सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने थाना परिसर के मिनी अग्निशमन दस्ते को भेजा. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी की सूचना पर सहारा के रिजनल कार्यालय से जूनियर प्रोग्रामर राजेश सिन्हा, हार्डवेयर इंजीनियर ईश्वर चंद्रा, महगामा ब्रांच से कंप्यूटर ऑफिसर पुरुषोत्तम सिन्हा ने आग से हुए नुकसान का आकलन किया. शाखा प्रबंधक ने शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी. उन्होंने कहा कि करीब दो लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. शाखा प्रबंधक ने अगलगी को लेकर पीरपैंती थाना में आवेदन दिया है.
BREAKING NEWS
उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन
पीरपैंती. प्रखंड की रानी दियारा पंचायत के 12 वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया श्रीपति सिंह के खिलाफ शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया. वार्ड सदस्यों ने बीडीओ, मुखिया व पंचायत सचिव को आवेदन प्रेषित किया है. आवेदन में उपमुखिया पर काम नहीं करने, वार्ड सदस्यों को सम्मान नहीं देने, सूचना नहीं देने सहित पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement