कहलगांव. शहर में दूसरे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही. लोग पेयजल के लिए दिन भर परेशान रहे. पीएचइडी के एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पानी की आपूर्ति काली घाट स्थित इंटेकवेल से की जा रही है. काली घाट के पास पाइप फट गयी थी, जिसकी मरम्मत करा ली गयी है. वहीं स्टेशन चौक के पास पाइप में लिकेज भी ठीक कर दिया गया है. हालांकि शारदा पाठशाला के सामने और गांगुली पार्क के पास भी पाइप में थोड़ा लिकेज है, लेकिन शुक्रवार सुबह से जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. सीआइएसएफ ने दर्ज करायी प्राथमिकी कहलगांव. रसलपुर थाना अंतर्गत भोलसर के मजदूर की मौत पर उसके परिजनों व ग्रामीणों द्वारा एनटीपीसी गेट जाम करने व इस दौरान पथराव करने को लेकर सीआइएसएफ के उपसहायक निरीक्षक ने एनटीपीसी थाना में करीब डेढ़ सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. एनटीपीसी परियोजना में विद्युत उत्पादन में बाधा पहुंचाने, सरकारी कार्यों में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति नष्ट करने का आरोप लगाया गया है. घर में घुस कर चोरीकहलगांव. रसलपुर थाना अंतर्गत धनौरा गांव में अधिक चौधरी के घर बुधवार की देर रात चोरों ने चांदी के 10 भर जेवरात व खस्सी चुरा लिया. अधिक चौधरी की पत्नी नूतन देवी ने दो लोगों के खिलाफ चोरी करने की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
BREAKING NEWS
किहलगांव में दूसरे दिन भी जलापूर्ति बाधित
कहलगांव. शहर में दूसरे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही. लोग पेयजल के लिए दिन भर परेशान रहे. पीएचइडी के एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पानी की आपूर्ति काली घाट स्थित इंटेकवेल से की जा रही है. काली घाट के पास पाइप फट गयी थी, जिसकी मरम्मत करा ली गयी है. वहीं स्टेशन चौक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement