भागलपुर: शातिर अपराधी बन्नी मियां ने पुलिस के समक्ष कई राज खोले हैं. पूछताछ में उसने बताया कि मुंगेर से उसके पास गोलियों की एक बड़ी खेप पहुंचने वाली थी. यह गोली 303 राइफल की थी.
खेप में करीब सौ राउंड गोली थी. इसके लिए राशि भी एडवांस कर दी गयी थी. पुलिस गोलियों के सौदागर की तलाश कर रही है. बन्नी ने तिलकामांझी पेट्रोल पंप के मैनेजर सुजीत उपाध्याय से लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बताया कि उसके ही घर पर लूट की योजना बनी थी.
अपराधियों की मीटिंग का फुटेज पुलिस के पास. पंप मैनेजर से लूटपाट की योजना बन्नी के घर तैयार हुई थी. इस कांड में शामिल अपराधी 26-27 अप्रैल को बन्नी के घर जुटे थे. वहां मीटिंग के बाद यह तय हुआ था कि मैनेजर को लूटना है. इसके लिए 28 अप्रैल की तिथि तय हुई. योजना के अनुसार अपराधियों ने इस कांड को अंजाम दिया. बन्नी के घर बनी लूट की पूरी योजना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. फुटेज में सारे अपराधियों की गतिविधियां कैद है. कौन-कौन इस बैठक में उपस्थित थे, यह भी फुटेज में आया है. पुलिस उस फुटेज के आधार पर फरार अपराधियों की तलाश कर रही है.