कहलगांव. वियाडा के तहत अधिकृत की गयी जमीन के खिलाफ किसानों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले ओमप्रकाश यादव 23 माह बाद शनिवार को जमानत पर जेल से बाहर आये. रविवार को कहलगांव के गांगुली पार्क में आंदोलनकारी किसानों ने उनका अभिनंदन किया. भाकपा-माले के बैनर तले दर्जनों किसानों ने गांगुली पार्क से स्टेशन चौक तक संघर्ष संकल्प मार्च निकाला. इसके बाद स्टेशन परिसर में सभा हुई. मौके पर ओमप्रकाश यादव ने कहा कि लाठी व फर्जी मुकदमे के जरिये किसानों की जायज लड़ाई को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन किसान नहीं झुके. आज जमीन किसानों के कब्जे मे है. कंपनी और सरकार को खदेड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण रद करने, फर्जी मुकदमे की वापसी, जेल में बंद किसानों की रिहाई तक लड़ाई जारी रहेगी. सभा को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव रणधीर यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें किसान विरोधी हैं. भाकपा माले के जिला सचिव रिंकू ने भी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर जिला कमेटी सदस्य संजय मंडल, विजय यादव, दिलीप यादव, विनोद यादव, नारायण गुरु, दिनेश तांती, नौरंग साह, बाबूलाल साह, पप्पू यादव, केदार यादव, संजय यादव, अर्जुन यादव, धर्मेंद्र यादव, रंजीत आजाद सहित कई लोग थे.
BREAKING NEWS
भाकपा माले ने निकाला संघर्ष संकल्प मार्च
कहलगांव. वियाडा के तहत अधिकृत की गयी जमीन के खिलाफ किसानों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले ओमप्रकाश यादव 23 माह बाद शनिवार को जमानत पर जेल से बाहर आये. रविवार को कहलगांव के गांगुली पार्क में आंदोलनकारी किसानों ने उनका अभिनंदन किया. भाकपा-माले के बैनर तले दर्जनों किसानों ने गांगुली पार्क से स्टेशन चौक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement