भागलपुर: मंदरोजा के जगन्नाथ सूढ़ी लेन में सरेआम फायरिंग के आरोपी पप्पू सोनार उर्फ पप्पू साह की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को मोहल्लेवासियों ने मंदरोजा चौक डेढ़ घंटे तक जाम रखा. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी की और बांस-बल्ली लगा कर आवागमन बाधित कर दिया. इससे लोगों को परेशानी हुई.
मोहल्लेवाली एक स्वर में पप्पू सोनार को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. जाम के कारण सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक मंदरोजा चौक पर आवागमन बाधित रहा. जाम के दौरान ही अचानक पुलिस ने खबर भिजवायी कि पप्पू सोनार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इसके बाद स्वत: लोगों ने जाम खत्म कर दिया. लेकिन लोगों ने जब न्यायालय जाकर मामले की जानकारी ली तो पता चला कि पप्पू सोनार ने कोर्ट में सरेंडर ही नहीं किया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करती तो घटना के बाद ही पप्पू गिरफ्तार हो जाता. जबतक पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुका था.
बमबम को गोली मार किया था घायल : जगन्नाथ सूढ़ी लेन में पप्पू सोनार ने बमबम साह को गोली मार कर जख्मी कर दिया है. इस मामले में पप्पू के अलावा उसके पिता अशोक साह और मां के खिलाफ तातारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
आवेदन दिया, फिर वापस ले लिया
कोर्ट सूत्रों के मुताबिक पप्पू सोनार ने सुबह में सरेंडर करने संबंधी आवेदन अपने वकील के जरिये कोर्ट में दिया था. लेकिन कुछ घंटे बाद उस आवेदन को पुन: वापस ले लिया गया. यानी पप्पू ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया. इस तरह पुलिस ने सरेंडर की झूठी सूचना देकर मोहल्लेवासियों को बरगलाया और सड़क जाम खत्म करवा दिया.