कहलगांव. प्रखंड स्थित मोहनपुर गौगट्टा पंचायत के बुद्धुचक गांव में किसान पाठशाला टाल विकास योजना रब्बी, दलहन के उपज के लिये गांव में पाठशाला का आयोजन कर फसलों के उपजाऊ एवं कीट लगाने की जानकारी व कीटनाशक दवाओं द्वारा उपचार की जानकारी दी गयी एवं खेतों पर जाकर पाठशाला संचालक के ट्रेनर प्रदुमन कुमार साह, केंद्र प्रभारी पौधा संरक्षण कहलगांव तथा सलाहकार नवलकिशोर मंडल द्वारा दी गयी. जिसमें किसान शिव नारायण मंडल, रामस्वरूप मंडल, शशि शेखर, विनय कुमार, योगेंद्र मंडल, सुदामा प्रसाद, रामानंद झा, संजीव झा इत्यादि किसानों ने भाग लिया. जनसंवाद रथ का उदघाटनकहलगांव. भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी एवं लोगों को जागरूक करने के लिये गैरसरकारी संस्था निदान (एनजीओ) के द्वारा सरकार की स्कूल, शिक्षा, पेंशन एवं अन्य योजनाओं की लोगों तक जानकारी एवं जागरूक करने हेतु जनसंवाद रथ निकाला जिसका कहलगांव अनुमंडल परिसर में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी एवं एएसपी नीरज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा विदा किया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित, अवर निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे. निदान संस्था की ओर से ब्लॉक प्रोजेक्ट कार्डिनेटर अमित पाण्डेय, फ्रांट लाइन वर्कर सुशील कुमार, सुदीन कुमार थे. अमित पाण्डेय ने बताया कि हमारी संस्था सरकार द्वारा चल रही योजना में लोगों को जागरूक कर, योजना की जानकारी एवं उपलब्धता में मदद करती है. जनसंवाद इसके तहत गांव-गांव में कम्युनिटी मिटिंग का जागरूक एवं जानकारी देगी. रथ विभिन्न पंचायत कैरिया, सलेमपुर सैनी, नंदलालपुर, सिया रामपुर, ओगरी, सदानंदपुर वैसा, लगमा, मथुरापुर, श्यामपुर में स्कूल, गांवों एवं भीड़ के बीच रुक कर जागरूक एवं योजना की जानकारी दी.
BREAKING NEWS
किसान पाठशाला का आयोजन
कहलगांव. प्रखंड स्थित मोहनपुर गौगट्टा पंचायत के बुद्धुचक गांव में किसान पाठशाला टाल विकास योजना रब्बी, दलहन के उपज के लिये गांव में पाठशाला का आयोजन कर फसलों के उपजाऊ एवं कीट लगाने की जानकारी व कीटनाशक दवाओं द्वारा उपचार की जानकारी दी गयी एवं खेतों पर जाकर पाठशाला संचालक के ट्रेनर प्रदुमन कुमार साह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement