भागलपुर: पीरपैंती के अंचलाधिकारी (सीओ) मनोज कुमार पिछले करीब एक सप्ताह से लापता हैं. वह कहां हैं, इस बारे में किसी भी वरीय पदाधिकारियों को कोई सूचना नहीं है. सीओ के नहीं रहने के कारण अंचल का सारा कार्य ठप पड़ गया है. लोक सेवा अधिकार (आरटीएस) के तहत लोगों को मिलनेवाले विभिन्न प्रमाणपत्र भी लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं. हालांकि इस संबंध में कार्रवाई करते हुए कहलगांव के एसडीओ ने सीओ से स्पष्टीकरण पूछा है.
पिछले करीब एक सप्ताह से पीरपैंती अंचल का काम-काज ठप है. सीओ श्री कुमार के नहीं रहने के कारण अंचल में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हो रहा है. सीओ के संबंध में बीडीओ व कहलगांव एसडीओ को भी कोई सूचना नहीं है. उन्होंने लिखित रूप में किसी प्रकार की छुट्टी के लिए भी आवेदन नहीं दिया है. नियमत: यदि कोई पदाधिकारी अपना मुख्यालय छोड़ते हैं तो इससे पूर्व उन्हें अपने वरीय पदाधिकारी से अनुमति लेनी होती है और रूटीन काम के लिए इस दौरान का प्रभार निकटतम वरीय पदाधिकारी को दिया जाता है.
पीरपैंती सीओ ने ऐसे किसी भी नियम का पालन नहीं किया. इस संबंध में पूछने पर कहलगांव एसडीओ शम्स जावेद अंसारी ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने पर जब उन्होंने अंचल के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की तो किसी ने भी सीओ के संबंध में कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी. सीओ श्री कुमार का मोबाइल फोन भी बंद था.
उनके परिचित से भी संपर्क किया गया. एसडीओ श्री अंसारी ने बताया कि सोमवार को सीओ ने फोन पर उनसे संपर्क कर बताया कि वह राज्य सूचना आयोग में गये हुए हैं. हालांकि इसकी कोई लिखित सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि सूचना आयोग में ही जाना था तो इसकी लिखित जानकारी और मुख्यालय छोड़ने की विधिवत अनुमति लेनी चाहिए थी. इसको लेकर सीओ श्री कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
पहले भी हो चुके हैं गायब
सीओ मनोज कुमार पूर्व में भी डय़ूटी से अचानक गायब हो चुके हैं. प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने बताया कि इससे पूर्व मधेपुरा जिला के चौसा में पदस्थापन के दौरान सीओ श्री कुमार इसी तरह से अचानक गायब हो गये थे. कई दिनों तक गायब रहने के बाद वह काम पर लौटे थे. उस समय भी उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. एक बार फिर से उन्होंने वही गलती दोहरायी है. आयुक्त श्री आलम ने बताया कि उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को निर्देश दिया गया है. डीएम को सीओ की सेवा उनके पैतृक विभाग में वापस करने के लिए विभाग को लिखने कहा गया है.