कहलगांव. शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत मथुरापुर गांव के सागर राम एवं पत्नी सविता देवी ने प्रेम विवाह किया था. सविता देवी को सागर राम के परिवार वाले घर में रहने देना नहीं चाहते थे. परिवार वालों के संग है. सागर राम 19 तारीख को बाहर काम करने के लिये गाड़ी पकड़ने शिवनारायणपुर स्टेशन आया था. पत्नी भी स्टेशन पहंुच कहने लगी की हमें भी साथ ले चलो. दोनों में विवाद हो गया. सागर राम ने पत्नी सविता को जो डेढ़ महीना के बच्चे (शिवा) के साथ थी धक्का देकर स्टेशन से पटरी पर धकेल दिया जिसमें सविता सहित बच्चे शिवा को चोट लगी. बच्चे को लेकर पीरपैंती अस्पताल में इलाज कराने चली गयी जिसका शाम 5 बजे मौत हो गयी. शिवनारायणपुर थाना पहंुच केस दर्ज कराने पहंुची लेकिन रेलवे का मामला होने के चलते शिवनारायणपुर थाना द्वारा जीआरपी भागलपुर भेज दिया. जीआरपी द्वारा केस नहीं लेने पर गुरुवार को शिवनारायणपुर थाना में सविता देवी ने अपने पति सहित सास, ससुर के ऊपर मामला दर्ज कराने का आवेदन दिया. मारपीट में घायलकहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत जहाज घाट रोड में आपसी घरेलू विवाद में दो सहोदर भाईयों की पत्नी आपस में लड़ गयी जिसमें वंदना गुप्ता एवं अमृता खुशबू घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया.
BREAKING NEWS
पति ने पत्नी को धक्का मार कर गिराया, डेढ़ माह के बच्चे की मौत
कहलगांव. शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत मथुरापुर गांव के सागर राम एवं पत्नी सविता देवी ने प्रेम विवाह किया था. सविता देवी को सागर राम के परिवार वाले घर में रहने देना नहीं चाहते थे. परिवार वालों के संग है. सागर राम 19 तारीख को बाहर काम करने के लिये गाड़ी पकड़ने शिवनारायणपुर स्टेशन आया था. पत्नी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement