भागलपुर: दो महीने से प्रतीक्षित शहर के बड़े नालों की सफाई सोमवार से शुरू हुई. वार्ड 48 के शिवपुरी कॉलोनी के तिनपुलिया से इमाम बाड़ा पासी टोला के पास तक साफ किया गया.
शब ए बरात को लेकर सोमवार को सफाई अभियान में उतनी तेजी नहीं आयी इस बात को निगम के स्वास्थ्य प्रभारी भी मानते हैं.
वे कहते हैं कि बुधवार से सफाई अभियान पूरी तेजी के साथ होगा. वार्ड 48 के पार्षद रामाशीष मंडल ने बताया कि शिवपुरी कॉलोनी के तीन पुलिया के पास से शुरू होगा, लेकिन सफाई कर्मचारी 18 के बदले 14 कर्मचारी लगाये गये थे. उन्होंने बताया कि नाला से निकाले गये गाद को भी उठाया जा रहा है. वहीं निगम के द्वारा शहर के कई जगहों पर नाला से निकाले गये गाद को निकाला गया.