भागलपुर: देवी बाबू धर्मशाला के पीछे रहने वाले ओम शर्मा उर्फ ओम बाबा के हत्यारों को पुलिस जल्द से जल्द बेनकाब करे. बाबा हत्याकांड को लेकर सोमवार को भाजपा ने शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के जिला महामंत्री विष्णु शर्मा ने कहा कि ओम बाबा बहुत समय से देवीबाबू धर्मशाला के पीछे वाले प्रांगण में रहते थे और हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ कर समाज के लिए मंगल कामना करते थे.
भूमाफियाओं को उनका अच्छा स्वभाव हमेशा खटकता था और वह धर्मशाला की जमीन पर बन रहे मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण में उन्हें रोड़ा समझते थे. इसी कारण उन्हें रास्ते से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाबा को जिस-जिस व्यक्ति से डर थे, उसके बारे में कई बार कोतवाली और मानवाधिकार को भी पत्र भेजा था.
बैठक में उपस्थित अन्य लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि हत्यारा चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, वह बचना नहीं चाहिए. जल्द से जल्द पुलिस इस मामले का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करे. बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष निरंजन साह, सोमनाथ शर्मा, साधना झा, पवन गुप्ता, सुशील जोशी, मुरारी यादव, सरोज झा, गिरीश मिश्र, अल्तमस बिहारी, दीपक घोष, मुकेश सिंह, प्रमोद वर्मा, गुलाब सिंह, रानी शर्मा, दिनेश सिंह, भवानी शंकर, सुनील शर्मा, नवीन पारिक, सौरभ पारिक, गुड्डू शर्मा, गोविंद शर्मा, मुकेश सिंह, पवन चौधरी, मनोज गुप्ता, बबलू सिंह, भवानी शंकर, भाजपा प्रवक्ता देव कुमार पांडेय, प्रमोद प्रभात, दीपक वर्मा आदि उपस्थित थे.