18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएसपी ने एसबीआइ के शाखा प्रबंधक से की पूछताछ

कहलगांव. 14 नवंबर को श्याम टेलीकॉम का जमा करने 2 लाख रुपया स्टाप सागर सहनी एसबीआई शाखा पहंुचा था. काउंटर नंबर 4 में लाइन पर लगा था रकम जमा करने हेतु उसी समय एक अनजान व्यक्ति उसके पास आकर आधी जमा करने वाली रसीद देकर नया रसीद भरने का आग्रह किया. पहले तो सहनी ने […]

कहलगांव. 14 नवंबर को श्याम टेलीकॉम का जमा करने 2 लाख रुपया स्टाप सागर सहनी एसबीआई शाखा पहंुचा था. काउंटर नंबर 4 में लाइन पर लगा था रकम जमा करने हेतु उसी समय एक अनजान व्यक्ति उसके पास आकर आधी जमा करने वाली रसीद देकर नया रसीद भरने का आग्रह किया. पहले तो सहनी ने इनकार किया लेकिन लाइन में लगे दो व्यक्ति के आग्रह पर फार्म भरने लगा. फार्म भरने के बाद फार्म देने के लिये पिछे मुड़ा तो फार्म देने वाला व्यक्ति एवं लाइन में लगे दोनों व्यक्ति नदारत पाया. पैसे से भरी थैली भी हल्की महसूस हुयी जिसमें से बैग को काट 177500 रुपये निकाल लिया गया था. सूचना मालिक को दी मालिक बैंक पहंुच सीसी फुटेज देखने की मांग की एवं थाना में लिखित शिकायत गौरव कुमार भारोदिया ने दर्ज करायी थी. इसी केस के संदर्भ में एएसपी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह थाना पहंुच बैंक का निरीक्षण किया एवं सीसीटीवी फुटेज को देखा. सीसीटीवी फुटेज की कॉपी को पेन ड्राइव में लिया. बैंक मैनेजर से बैंक में लगाये गये सीसीटीवी कैमरा का निरीक्षण किया एवं कैमरा को सही जगह पर नहीं लगाया गया है बताया. काउंटर नंबर 4 के लाइन कैमरा में स्पश्ट दिखायी नहीं पड़ता है. बैंक में लगे कैमरे में साफ दिखाई नहीं देता व्यक्ति की पहचान चेहरा नहीं दिखता है. बैंक में लगाये गये कैमरे की क्वालिटी अच्छी नहीं है एवं कैमरे पर धूल जमा होने के कारण साफ दिखायी नहीं देता है. इसको लेकर बैंक मैनेजर से मेंटनेंस कराने का निर्देश दिया. अनुसंधान को लेकर बैंक मैनेजर से पूछताछ की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधी तक पहंुचने कास अनुसंधान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें