पटना. भागलपुर के डॉक्टर मृत्युंजय कुमार की गिरफ्तारी व पीडि़ता को न्याय देने की मांग को लेकर राजद सांसद व युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कारगिल चौक पर धरना व उपवास किया. अध्यक्षता युवा शक्ति के किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष मंजय लाल ने की. संस्थापक सचिव प्रेमचंद्र सिंह ने कहा कि डॉ मृत्युंजय कुमार की अब तक गिरफ्तार नहीं होना राज्य सरकार की उदासीनता का प्रमाण है. इससे पीडि़ता के साथ नाइंसाफी हो रही है. उन्होंने कहा कि आइएमए व भासा को आरोपित डॉक्टर की दलाली नहीं करनी चाहिए. कानून को अपना काम करने देना चाहिए. उन्होंने मामले की सीबीआइ जांच की मांग भी की. किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष मंजयलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पीडि़ता के साथ इंसाफ करने के बजाय राजनीतिक बयानबाजी में अपना समय बरबाद कर रहे हैं. उन्हें नीतीश कुमार की वफादारी से ऊपर निकल कर राज्य और जनता के हित में सोचना चाहिए. युवा शक्ति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि डॉक्टर की गिरफ्तारी व पीडि़ता को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सुरेंद्र चंद्रवंशी, केके गोपाल, ब्रजेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
इधर डॉक्टरों के खिलाफ युवा शक्ति का धरना-सं
पटना. भागलपुर के डॉक्टर मृत्युंजय कुमार की गिरफ्तारी व पीडि़ता को न्याय देने की मांग को लेकर राजद सांसद व युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कारगिल चौक पर धरना व उपवास किया. अध्यक्षता युवा शक्ति के किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष मंजय लाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement