-26 नवंबर को होगा हवन व दीक्षा कार्यक्रमसंवाददाता,भागलपुरभारत सेवाश्रम संघ की टीम मसाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी 17 नवंबर को पहुंची, जो 27 नवंबर तक रह कर धार्मिक आयोजन करेगी. टीम में सात संत व सात शिष्य शामिल हैं. सोमवार से ही रोज शाम 6-30 से 8-30 बजे तक भजन-कीर्तन, आरती का कार्यक्रम चल रहा है. उक्त जानकारी दुर्गाबाड़ी के सचिव सुब्रतो मोइत्रा ने दी. उन्होंने बताया शहर के भक्तों को इस कार्यक्रम शामिल होने की अपील की गयी है. श्री मोइत्रा ने बताया 23 नवंबर को दोपहर में दुर्गाबाड़ी कमेटी की ओर से साधुओं की सेवा की जायेगी. 26 नवंबर को पूजा,आरती व हवन कार्यक्रम होगा. इस दौरान दीक्षा का कार्यक्रम होगा. 26 नवंबर को ही दुर्गाबाड़ी की ओर से दुर्गा पूजा में एकत्रित वस्त्रों को संघ को दे दिया जायेगा, ताकि वे विभिन्न स्थानों पर हुए सुखाड़, बाढ़ व भूकंप के पीडि़तों के बीच बांट सकें.
दुर्गाबाड़ी पहुंची साधु की टोली
-26 नवंबर को होगा हवन व दीक्षा कार्यक्रमसंवाददाता,भागलपुरभारत सेवाश्रम संघ की टीम मसाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी 17 नवंबर को पहुंची, जो 27 नवंबर तक रह कर धार्मिक आयोजन करेगी. टीम में सात संत व सात शिष्य शामिल हैं. सोमवार से ही रोज शाम 6-30 से 8-30 बजे तक भजन-कीर्तन, आरती का कार्यक्रम चल रहा है. उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement