11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा गांधी ने भारत को महाशक्ति बनाया

फोटो – आशुतोष – जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी ने निकाली एकता रैली व आयोजित की स्मृति गोष्ठी वरीय संवाददाता, भागलपुर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. पूर्वाह्न 11 बजे से स्टेशन चौक से राष्ट्रीय एकता रैली निकाली गयी. रैली को […]

फोटो – आशुतोष – जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी ने निकाली एकता रैली व आयोजित की स्मृति गोष्ठी वरीय संवाददाता, भागलपुर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. पूर्वाह्न 11 बजे से स्टेशन चौक से राष्ट्रीय एकता रैली निकाली गयी. रैली को नगर विधायक सह जिला कांग्रेस के प्रभारी अजीत शर्मा ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली शहर के मुख्य बाजार वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, खरमनचक होते हुए दीपनगर स्थित जिला कांग्रेस भवन में स्व गांधी की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर समाप्त हुई. रैली में स्कूली बच्चे, युवक कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे. रैली के बाद कांग्रेस भवन में विधायक श्री शर्मा की अध्यक्षता में इंदिरा स्मृति गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में भारत को विश्व के मानचित्र पर महाशक्ति के रूप में स्थापित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अभय आनंद ने किया. इस मौके पर रवींद्रनाथ यादव, अभिषेक चौबे, उमानाथ जोशी, शिवशंकर सिन्हा, जावेद सालेह, कैलाश झा, रिंकू देवी, पार्वती देवी, पिंकी भारती, बलदेव प्रसाद, सागर हरि, प्रेम सिंह, गुड्डू पांडेय, बंटी सिंह, रिंकू सिंह, मिंटू कुरैशी, सौरभ पारिख, मयंक मावंडिया, मनमोहन जोशी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें