वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला भाजपा ने तपस्वी अस्पताल प्रकरण में डॉ मृत्युंजय कुमार की गिरफ्तारी को लेकर अनशन कर रहे मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को जिला अध्यक्ष नभय चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्री यादव राजद सांसद हैं और उनकी पत्नी कांग्रेस की सांसद. बिहार में महागंठबंधन की सरकार है. ऐसे में उन्हें आरोपित चिकित्सक की गिरफ्तारी के लिए सरकार पर भी दबाव बनाना चाहिए. ऐसा नहीं कर सांसद श्री यादव यहां की जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन आरोपित चिकित्सक को बचा रही है तो उन्हें राजद छोड़ कर आना चाहिए. ऐसा करने पर उन्हें कई पार्टी व शहर के आम आदमी का भी समर्थन मिलेगा. साथ ही भाजपा नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि आरोपित चिकित्सक को सत्ता-शासन व प्रशासन बचाने में लगा हुआ है. यदि चिकित्सक की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजपा जनांदोलन को बाध्य होगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष निरंजन साहा, सज्जन अवस्थी, नगर अध्यक्ष विजय साह, शशि मोदी, देव कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दिग्भ्रमित कर रहे पप्पू यादव : भाजपा
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला भाजपा ने तपस्वी अस्पताल प्रकरण में डॉ मृत्युंजय कुमार की गिरफ्तारी को लेकर अनशन कर रहे मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को जिला अध्यक्ष नभय चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्री यादव राजद सांसद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement