भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने कहा है कि धर्मो का आदर्श रूप अपना कर ही एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है. भागलपुर में धार्मिक सद्भाव जन-जन में व्याप्त है. श्री आलम रविवार को पाश्र्वनाथ मंदिर का 25 वर्ष पूरा होने पर लाल कोठी स्थित जैन श्वेतांबर पाश्र्वनाथ मंदिर में आयोजित रजत जयंती महोत्सव सह अंग सारस्वत सम्मान एवं सर्वधर्म समभाव सम्मेलन में बोल रहे थे.
महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों जयपुर, मुंबई, फरीदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, गोवाहाटी आदि स्थानों से आये जैन श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. पाश्र्वनाथ की प्रतिमा का पंचगव्य जलाभिषेक कार्यक्रम हुआ. इसके बाद दरिद्र नारायण को भोजन व वस्त्र प्रदान किया गया. इसके पहले आयुक्त, मेयर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, श्रवण कुमार शर्मा गौड़, सैयद शाह हसन मानी, सरदार त्रिलोचन सिंह, डॉ फादर वर्गीस, लोक अदालत के न्यायाधीश मो अब्दुल वाकी, प्रकाश चंद्र गुप्ता, डॉ फारूक अली, शंकर लाल जैन, हंसराज जैन बैताला ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया.
शाम पांच बजे भगवान पाश्र्वनाथ के सम्मान में सर्वधर्म समभाव कार्यक्रम के तहत जैन समाज से जुड़े विद्वान, क्षेत्र के धर्मगुरु, सामाजिक कार्यकर्ताओं को अंग रत्न मानद से सम्मानित किया गया. ट्रस्ट की ओर उक्त अतिथियों को अंग रत्न सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया. इसके अलावा प्रभात कुमार केजरीवाल, कुसुम देवी, प्रदीप वैद, प्रदीप दुगड़, मानिक चंद छगनलील, चंद सुराना, सेठ सूरज मल मंगल चंद, संजय राजीव बदलिया, संजीव शर्मा लालू, महिपाल जैन, आनंद जैन धारीवाल, भूपेंद्र भाई, प्रभाशंकर देसाई, सुरेश कुमार सेठिया, विजय कुमार डोकानिया, गुलाबचंद बोहरा को सम्मानित किया गया.
प्रवीणा पुगलिया, प्रभा बोथरा ने जैन महामंत्र का पाठ किया. इसके बाद अतिथियों के स्वागत में स्वागत करेंगे हम, जयकारा बोल कर गीत गाया. ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन उक्त अतिथियों ने किया. शंकर लाल जैन ने कहा कि 24वें र्तीथकर भगवान महावीर का संदेश अहिंसा परमो धर्म और जीयो और जीने दो मानव कल्याण के लिए महामंत्र है. न्यास के मंत्री आनंद चंद जैन धारीवाल ने कार्यक्रम की विशेषता पर प्रकाश डाला. अध्यक्ष प्रदीप दुगड़ ने कहा कि यह मंदिर ट्रस्ट के रूप में मानव कल्याण का कार्य करता है. शीघ्र ही नेत्र चिकित्सालय खोला जायेगा. कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष लालू शर्मा थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष प्रदीप दुगड़ ने की.
ट्रस्ट के मंत्री रजत जयंती समारोह समिति संयोजक विनय डोकानिया, संजय साह, सह सचिव महिपाल जैन ने अतिथियों का स्वागत किया. आयोजन में गौरव जैन, अंकित भिवानीवाला, आयुष केजरीवाल, राजेश कुमार लाल, सोनू वर्मा, पंकज चौधरी आदि का विशेष योगदान दिया. इस मौके पर एनुल होदा, लक्ष्मी नारायण डोकानिया, गिरधर प्रसाद, वासुदेव भाई, जयंत जलद, संजय कुमार, शालीग्राम, उमानाथ जोशी, शंकर झा आदि उपस्थित थे.