27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार कांडों में बाइकर्स गैंग की संलिप्तता

भागलपुर: बरहपुरा बगीचा से हथियार के साथ गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के समक्ष कई अहम खुलासा किया. तीनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि सारे लोग टिंकू मियां के लिए काम करते हैं. टिंकू मियां ने बाइकर्स गैंग बना रखा है, जिसका काम लूटपाट, रंगदारी वसूलना आदि है. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर […]

भागलपुर: बरहपुरा बगीचा से हथियार के साथ गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के समक्ष कई अहम खुलासा किया. तीनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि सारे लोग टिंकू मियां के लिए काम करते हैं. टिंकू मियां ने बाइकर्स गैंग बना रखा है, जिसका काम लूटपाट, रंगदारी वसूलना आदि है. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार युवकों में इंजीनियरिंग का भी एक छात्र शामिल हैं, जो घर से दिल्ली जाने के लिए निकला था, लेकिन बाद में वह हथियार के साथ गिरफ्तार हो गया. इशाकचक इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने तीनों युवकों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया था.

जमीन पर कब्जा दिलाते तो मिलता 50 हजार : गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गैंग के सदस्य हथियार से लैस होकर शंभूगंज के मिर्जापुर गांव गये थे. वहां आलम और सुनील मिश्र के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. आलम के पक्ष से बाइकर्स गैंग को बुलाया गया था. जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए 50 हजार में सौदा तय हुआ था. गैंग के सारे लोग रात भर आलम के घर पर ही रुके थे. इतने में विपक्षी पक्ष रजिस्ट्री के लिए तैयार हो गया. इस कारण गैंग का काम नहीं हो सका और पैसे भी नहीं मिले थे.

हर घटना का मोड्स अपरेंडी एक जैसा : इस गैंग को मोड्स अपरेंडी एक जैसा है. लूटपाट की हर घटनाएं एक ही तरह की होती है. विश्वास पात्र बन कर गैंग के सदस्य लूटपाट करते हैं. जैसे व्यवसायी नथु जैन में उनका स्टाफ सूत्रधार था तो प्रदीप गुप्ता से लूटपाट में घटना के समय उनके साथ मौजूद अभिषेक सूत्रधार निकला.

गैंग के पास काफी पक्की सूचनाएं रहती हैं. क्योंकि जिसे लूटना है, उसके बारे में काफी बारिकी से जानकारी गैंग के सदस्य जुटाते हैं.

गैंग में 20-25 युवक हाइस्पीड बाइक से लैस : पूछताछ में अपराधियों ने गैंग का सरगना फेंकू मियां के बेटा टिंकू मियां है. गैंग में टिंकू के साथ 20 से 25 युवक हैं, जो हथियार और हाइ स्पीड बाइक से हमेशा लैस रहते हैं. गैंग के पास काफी मात्र में हथियार है, जो बोरे में बंद करके एक घर में छुपा कर रखा जाता है. लूटपाट, छिनतई, रंगदारी वसूलने के बाद सारी रकम सरगना टिंकू तक पहुंचाया जाती है. जहां से सभी को मेहनत के अनुसार हिस्सा मिलता है.

शाश्वत एक, नाम अनेक : गैंग का एक सदस्य शाश्वत वर्मा कई नामों से जाना जाता है. कोई उसे कसाब से जानता है तो कोई नन्ही और मन्नी के नाम से. कुछ लोग उसे बिल्ला कहते हैं. शाश्वत भीखनपुर में रहता है. उसके पिता बिजली विभाग में काम करते हैं. मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो जाने के बाद वह गैंग में शामिल हो गया.

बाइक एक, नंबर प्लेट दो : पुलिस ने तीनों के पास से दो बाइक बरामद की है. इसमें एक बाइक हाइ स्पीड है. यह बाइक छोटू उर्फ अभिषेक की है. बाइक में दो नंबर प्लेट है. पहले नंबर प्लेट में बाइक का नंबर बीआर 10 एम-4629 लिखा था, जबकि दूसरे नंबर प्लेट में बाइक का नंबर बीआर 10 के- 4428 लिखा था. नंबर प्लेट पर स्टीकर साट कर वारदात में बाइक का उपयोग किया जाता था, ताकि किसी को शक न हो.

नवगछिया एसपी पहुंचे पूछताछ करने : बाइकर्स गैंग का खुलासा होने के बाद सोमवार को नवगछिया एसपी शेखर कुमार इशाकचक थाना पहुंचे. उन्होंने गिरफ्तार तीनों आरोपियों से बारी-बारी से पूछताछ की. पीड़ित व्यवसायी को भी बुलाया गया. पूछताछ में पता चला कि जितनी जानकारी पीड़ित व्यवसायी को अपने बारे में नहीं है, उससे अधिक जानकारी गैंग के शातिर सदस्यों के पास है. व्यवसायी ने कब अपनी नैनो कार बेच दूसरी खरीदी, नैनो का कितना नंबर था, कौन से गाड़ी से व्यवसायी का पुत्र कोलकाता जाता है जैसे बातों की जानकारी गैंग के पास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें