29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती स्टाफ ने राहुल तोमर को दिया था शादी का कार्ड

– राहुल तोमर हत्याकांड – युवती स्टाफ की भूमिका संदेह के घेरे में- राहुल की हत्या के पीछे युवती भी एक कारण संवाददाता, भागलपुर विनायक होम्स एंड रियल इस्टेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर राहुल तोमर की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. ब्रांच में कार्यरत युवती के काम छोड़ने के कुछ बाद ही राहुल […]

– राहुल तोमर हत्याकांड – युवती स्टाफ की भूमिका संदेह के घेरे में- राहुल की हत्या के पीछे युवती भी एक कारण संवाददाता, भागलपुर विनायक होम्स एंड रियल इस्टेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर राहुल तोमर की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. ब्रांच में कार्यरत युवती के काम छोड़ने के कुछ बाद ही राहुल की हत्या हो गयी. बताया जाता है कि युवती की शादी तय हो गयी थी, इस कारण उसने काम छोड़ दिया था. काम छोड़ने के बाद युवती ने अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड भी राहुल को दिया था. इस दौरान राहुल की हत्या हो गयी और पुलिस ने मामले को आत्महत्या बता यूडी केस दर्ज कर लिया था. पूरे मामले में उक्त युवती की भूमिका संदेह के घेरे में है. पुलिस युवती से पूछताछ कर चुकी है. अब इस साजिश में शामिल लोगों के बारे में पुलिस पता लगा रही है. अब तक जांच में यह खुलासा हो चुका है कि राहुल की हत्या के पीछे एक वजह उक्त युवती भी है, लेकिन इसका पता नहीं चल पाया है कि युवती की इस कांड में कहां तक संलिप्तता है. 20 जनवरी को मुंदीचक के जानकी प्रसाद लेन स्थित विजय साह के मकान में राहुल की लाश मिली थी. राहुल मकान के तीसरे तल्ले में किराये पर रहते थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि राहुल को गला दबा कर मार डाला गया है. गला दबने के कारण उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गयी. इस मामले में पहले तिलकामांझी थाने में यूडी केस दर्ज हुआ था, बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी तो पुलिस ने राहुल की हत्या का मामला दर्ज किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें