12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिक विकास समिति का पुनर्गठन सात को

– नागरिक विकास समिति कार्यकारिणी सत्र 2011-14 की अंतिम बैठक में पहुंचे गण्यमान्यफोटो नंबर : आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरनागरिक विकास समिति के अध्यक्ष का चुनाव सात दिसंबर को होगा. उक्त निर्णय रविवार को स्थानीय होटल में आयोजित नागरिक विकास समिति कार्यकारिणी सत्र 2011-14 की अंतिम बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिम्मी क्वाड्रेस ने की. विधायक […]

– नागरिक विकास समिति कार्यकारिणी सत्र 2011-14 की अंतिम बैठक में पहुंचे गण्यमान्यफोटो नंबर : आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरनागरिक विकास समिति के अध्यक्ष का चुनाव सात दिसंबर को होगा. उक्त निर्णय रविवार को स्थानीय होटल में आयोजित नागरिक विकास समिति कार्यकारिणी सत्र 2011-14 की अंतिम बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिम्मी क्वाड्रेस ने की. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि कम समय में मुझे अधिक से अधिक विकास का काम करना है. शहर की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रयास रत हूं. कोषाध्यक्ष ने गत तीन वर्षों का ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत किया. 90 सदस्यों को प्राथमिक सदस्यता प्रदान की गयी. आगामी आम सभा में 15 सदस्यीय सलाहकार समिति बनायी जायेगी. संगठन सचिव रमण साह एवं प्रवक्ता डॉ नीलिमा राजहंस ने बताया कि नये सदस्यों को जोड़ने से संस्था बेहतर कार्य कर सकेगा. विचार विमर्श में सलाहकार रमण कर्ण, डॉ शीला चौधरी, उपाध्यक्ष जिया उर्रहमान, सरदार हरविंदर सिंह, सत्य नारायण प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, गोविंद अग्रवाल, राकेश रंजन केसरी, रमेंद्र ज्योति, प्रो एजाज अली रोज, यदुनंदन साहू, नरेश साह, दीपक गुप्ता, चंदन चौधरी, सज्जन चौधरी, डॉ अभिषेक , तबरेज अख्तर, विजया मोहिनी, निरंजन, सुमन महतो, रजनीश कुमार, शंभु सिंह, हरदीप कौर, महेश, पूजा, रत्ना गुप्ता, लीला प्रकाश, संगीता सिंह, विजय घोष, अजय सिन्हा, विनोद ढांढनिया, सर्वेंद्र, मनोज वर्णवाल, अबु तलहा अंसारी, एआर उरफी आदि उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत नरेश साह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें