– अधिक तनाव में काम करेंगे चिकित्सक तो मरीज का होगा नुकसान – ऐसी ही स्थिति रही तो अच्छे चिकित्सक दूसरे प्रदेशों में जाने को होंगे मजबूर वरीय संवाददाता, भागलपुर आइएमए हॉल में रविवार को आयोजित सेमिनार में बिहार-झारखंड के चिकित्सकों ने कहा कि पूरे देश में जिस तरह से चिकित्सकों को निशाना बनाया जा रहा है, उसमें सबसे अधिक परेशानी मरीजों को ही होगी. इससे पूरा समाज पीडि़त होगा. कुछ भी होता है तो चिकित्सकों को सॉफ्ट टारगेट बना कर गुस्सा निकाला जा रहा है. डॉ करुणा झा व डॉ अनिता सिंह ने कहा कि जब चिकित्सक तनाव में मरीजों की जांच करेंगे, तो वे कैसे बेहतर इलाज कर सकते हैं. एक तो ऐसे ही बिहार में अच्छे चिकित्सकों की कमी है. ऐसे में जब चिकित्सकों पर इस तरह से आरोप-प्रत्यारोप लगा कर मुकदमा किया जायेगा, तो जो अच्छे चिकित्सक होंगे वे दूसरे प्रदेशों में काम करने चले जायेंगे. या फिर जो यहां रहेंगे वे तनाव में बेहतर इलाज नहीं कर सकेंगे. अंतत: नुकसान यहां के मरीजों का ही होगा. स्थानीय महिला चिकित्सकों ने भी यही कहा कि अगर चिकित्सक मरीज के अंगों को बिना देखे या छुए इलाज करेंगे तो सही बीमारी का पता ही नहीं चलेगा और इलाज का लाभ मरीजों को नहीं मिलेगा. कुछ भी करने से पहले चिकित्सक कई बार सोचेंगे कि उनके साथ भी कहीं किसी तरह की अनहोनी न हो जाये.
BREAKING NEWS
सॉफ्ट टारगेट बन रहे देश भर के चिकित्सक
– अधिक तनाव में काम करेंगे चिकित्सक तो मरीज का होगा नुकसान – ऐसी ही स्थिति रही तो अच्छे चिकित्सक दूसरे प्रदेशों में जाने को होंगे मजबूर वरीय संवाददाता, भागलपुर आइएमए हॉल में रविवार को आयोजित सेमिनार में बिहार-झारखंड के चिकित्सकों ने कहा कि पूरे देश में जिस तरह से चिकित्सकों को निशाना बनाया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement