* लोग अपनी आंखों से गंगा में जाते देख रहे हैं उपजाऊ जमीन
भागलपुर : साग-सब्जी उपजा कर पेट पालनेवालों की जमीन गंगा कटाव की भेंट चढ़ रही है और बचाव कार्य की प्रगति धीमी है. परिणाम, लोग अपनी आंखों से उपजाऊ जमीन को गंगा में समाते देखने को विवश हैं.
शनिवार को भी 50 मीटर से अधिक जमीन गंगा में विलीन हो गयी है. अबतक दो सौ से तीन मीटर जमीन गंगा में समा चुकी है. जो जमीन गंगा में विलीन हुई है, उस पर परोल, कद्दू, करेला आदि सब्जी उपजायी जाती थी. हालांकि जल संसाधन विभाग इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे तो कटाव निरोधी कार्य करा रहा है, लेकिन जमीन बचाने की दिशा में प्रयास निर्थक साबित होने लगा है. विभाग कटाव के बचाव की दिशा में एक तरफ जियो बैग डाल रहा है, तो दूसरी ओर बढ़ता जल स्तर व करंट उसे डुबाने लगा है.
* नजर फेर रहा विभाग : स्थानीय लोगों का कहना है कि कटाव की गति तेज हो गयी है. बचाव की दिशा में करायी जा रही कार्य में तेजी नहीं आया, तो आधे से अधिक खेतिहर जमीन गंगा में विलीन हो जायेगी. जानकारों की मानें तो गंगा ने यहां टर्न लिया है. इसकी धार खेतिहर जमीन की ओर हो गयी है. लोगों ने बताया कि कटाव स्थल पर लगी फसल को किस्मत पर छोड़ दिया है.
* कटाव को लेकर डीएम ने की बैठक
जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने शनिवार को आपदा प्रबंधन की बैठक बुलायी और जिले में कटाव की स्थिति की जानकारी ली. बैठक में उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. बताया जाता है कि डीएम ने कार्य की प्रगति धीमी को लेकर इंजीनियरों को फटकार भी लगायी है. हालांकि इस मामले में इंजीनियरों ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. उधर मुख्यमंत्री द्वारा कटाव निरोधी कार्य की समीक्षा 24 जून को करने की संभावना है. इसको लेकर डीएम ने बैठक बुलायी और इंजीनियरों को टास्क दिया गया है. बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता उपस्थित थे.
– डीपीएस स्कूल के पीछे कटाव निरोध कार्य नहीं होना है. केवल इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे कार्य होगा, जो प्रगति पर है. यह कार्य भी दो-तीन दिन में फाइनल हो जायेगा. इस पर लागत 12 करोड़ आयेगी.
बिरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता
जल संसाधन विभाग, भागलपुर