भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 10 अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई शुरू करने को लेकर शुक्रवार को कुलपति के कार्यालय में प्राचार्यो व प्राचार्य प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन कॉलेजों ने बीएड की पढ़ाई प्रारंभ करने का प्रस्ताव भेज दिया है, वहां के प्राचार्यो को पद सृजन के साथ प्रस्ताव की कॉपी भेजने का कुलपति ने निर्देश दिया.
जिन कॉलेजों से अभी तक प्रस्ताव नहीं मिला है, वे प्रस्ताव तैयार कर पद सृजन के साथ कुलसचिव कार्यालय में उपलब्ध करायें. विवि प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि सभी प्रस्ताव एक साथ राज्य सरकार को पद सृजन व अन्य स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.
अनुरोध किया जायेगा कि एनसीटीइ से स्वीकृति कराया जाये. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक के पत्र के अनुसार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के अंगीभूत महाविद्यालयों में बीएड की पढ़ाई शुरू होनी है. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ एनके वर्मा ने की.
इस मौके पर प्रतिकुलपति डॉ एनके सिन्हा, कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ गोपाल प्रसाद यादव, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन, एसएम कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ शीला साहा, एसएसवी कॉलेज कहलगांव के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा सहित केएसएस कॉलेज लखीसराय, आरडी कॉलेज शेखपुरा के प्राचार्य मौजूद थे. साथ ही आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर, एसके आर कॉलेज बरबीघा, कोशी कॉलेज खगड़िया, केकेएम कॉलेज जमुई के प्राचार्य के प्रतिनिधि उपस्थित थे.